img-fluid

इजरायल पर बड़े हमले की फिराक में था हिज्बुल्लाह, IDF को लेबनान में मिला हथियारों का जखीरा

October 07, 2024

नई दिल्‍ली । लेबनान (Lebanon) में इजरायल (Israel) का सैन्य ऑपरेशन (Military Operation) जारी है. इजरायली सेना भीषण हवाई हमलों के साथ जमीनी अभियान भी जारी रखे हुए है. इस दौरान आईडीएफ (IDF) को दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के हथियारों (Weapons) का एक बड़ा जखीरा मिला है. यहां सैन्य वाहन के बेड़े भी खड़े थे. बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के लड़ाके इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में थे. पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार जैसे हमले की योजना थी, जिसे इजरायल ने समय रहते रोक लिया है.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि दक्षिणी लेबनान में जारी जमीनी अभियान के दौरान हिज्बुल्लाह के कई कॉम्बैट कमपाउंड्स की तलाशी ली गई. यहां से सैकड़ों हथियार बरामद किए गए, जिनमें कई खतरानक थे. इनका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के रदवान फोर्स के लड़ाके आतंकवादी हमलों के लिए करने वाले थे. इन हथियारों में रॉकेट लांचर, मोर्टार, माइंस, आईईडी, विस्फोटक, एंटी-टैंक मिसाइल और ग्रेनेड भी पाए गए हैं. इन हथियारों को जब्त करके इजरायल भेजा जा रहा है.


शनिवार को इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह की एक सुरंग भी खोज निकाली थी. इसमें भी हथियारों का जखीरा मिला था. उत्तरी इजरायल के पास लेबनान में मौजूद इस सुरंग का पता यदि इजरायल नहीं लगाता तो ये उसके लिए बड़ा खतरा बन सकती थी. इस सुरंग का अभी इस्तेमाल नहीं हुआ था, लेकिन इसमें हथियारों का जखीरा जमा कर लिया गया था. इन हथियारों के जरिए इजरायल पर उसी तरह के हमले की साजिश रची गई थी, जैसा कि हमास के लड़ाकों ने किया था.

इस सुरंग के बीच वाले हिस्से में में लिविंग रूम भी बनाया गया था, जहां लड़ाके आराम कर सकते थे. यहां हर तरह की सुविधा थी. सुरंग के भीतर एक फ्रिज भी रखा था. इजरायली सेना का लेबनान पर दो तरफा हमला जारी है. एक तरफ जमीनी ऑपरेशन को कई नए इलाकों में शुरू किया गया तो दूसरी तरफ बेरूत में जबरदस्त हवाई हमले किए गए. इजरायल ने गाजा पर भी दो बड़े हमले किए. पहला बड़ा हमला गाजा की एक मस्जिद पर किया गया, जिसमें 18 लोग मारे गए.

इजरायल ने कहा कि वहां हमास के आतंकी छिपे हुए थे. लेकिन लेबनान का कहना है कि वहां लोगों ने शरण ले रखी थी. दूसरे हमले में इजरायली लड़ाकू विमानों ने फिलिस्तीन के एक शहर पर बम बरसाए हैं. इस ऑपरेशन में 12 हमास के आतंकी ढेर किए गए. फिलिस्तीन का कहना है कि यहां बेघर लोग रह रहे थे, जबकि इजरायल ने कहा कि इसका इस्तेमाल हमास के आतंकी कर रहे थे. इजरायली हमलों के डर से बड़ी संख्या में लोगों का विस्थापन हो रहा है.

हिज्बुल्लाह ने इजरायली सीमा के बेहद नजदीक बड़ी संख्या में हथियार जमा कर रखे थे. इन हथियारों में रॉकेट लांचर, मोर्टार, माइंस, आईईडी, विस्फोटक, एंटी-टैंक मिसाइल और ग्रेनेड शामिल हैं. हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायल में पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार जैसे हमले की योजना में थे. इन हथियारों से इजरायली सीमा से सटे गांवों और शहरों पर हमले की साजिश रची जा रही थी.

Share:

चेन्नई में वायुसेना के एयरशो के दौरान बड़ा हादसा, गर्मी और डिहाइड्रेशन से 3 की मौत, 230 अस्पताल में भर्ती

Mon Oct 7 , 2024
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर चेन्नई में एक एयरशो (Air Show) का आयोजन किया गया था. इस दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और 230 लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved