img-fluid

इजरायल पर हिजबुल्ला ने किया अटैक, 150 रॉकेट और ड्रोन से सेना के 15 ठिकानों पर हमला, तनाव बढ़ा

June 14, 2024

तेल अवीव: मिडिल ईस्ट (middle east) में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग अब फैलती दिख रही है। इजरायल और हिजबुल्ला (Hezbollah) भी अब आमने-सामने आ गए हैं। दोनों में एक बड़े युद्ध (war) की आशंका जताई जा रही है। इसी बीज हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने कई इजरायली सैन्य ठिकानों (army bases) को निशाना बनाते हुए एक बड़ा ड्रोन (drones) और रॉकेट (rockets) हमला किया है। हिजबुल्ला के मुताबिक इजरायल और हमास युद्ध के बाद यह उसका सबसे बड़ा हमला था। हिजबुल्ला ईरान (Iran) से जुड़ा सैन्य समूह है। हमला गुरुवार को हुआ। इससे पहले हिजबुल्ला ने बुधवार को 200 रॉकेट के जरिए हमला बोला था।


हिजबुल्लाह ने कहा कि उत्तरी इजरायल में हमला उस इजरायली हवाई हमले का जवाब है, जिसमें उनका सीनियर कमांडर तालेब अब्दुल्ला मारा गया था। बदला लेने के लिए हिजबुल्ला ने हमला किया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह ने गोलान हाइट्स सहित 15 इजरायली ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 150 रॉकेट और 30 विस्फोटक ड्रोन का इस्तेमाल किया। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हमले में कम से कम दो लोग घायल हो गए और 15 आगजनी की घटना हुई।

इजरायल ने रोका लॉन्च
इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कई लॉन्च को रोक दिया गया और कुछ के कारण आग लग गई। हिजबुल्लाह ने एक आधिकारिक बयान नें कहा कि ऑपरेशन गाजा में दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों और उनके साहसी और सम्मानजनक प्रतिरोध के समर्थन और जायोनी दुश्मन की लेबनान में की गई हत्याओं की प्रतिक्रिया के संदर्भ में था। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में निशाना बनाई गई इजरायली इकाइयों में से एक हत्या की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार है।

हिजबुल्ला ने दागे थे 200 रॉकेट
इससे पहले बुधवार को हिजबुल्ला ने इजरायल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। लेबनानी कमांडर के मंगलवार देर रात मारे जाने के बाद से ही इजरायल में लगातार सायरन बजने की खबर आती रही। इससे साफ है कि कमांडर की मौत के बाद ही हिजबुल्ला ने एक्शन शुरू कर दिया था। इसके जवाब में इजरायल ने दक्षिण लेबनान के इलाकों में बमबारी करके और हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर जवाब दिया है। दक्षिण लेबनान के कई गावों के लोगों ने घर छोड़ दिए हैं।

Share:

संजय मांजरेकर की पाकिस्तान टीम को सलाह, कहा- बाबर और रिजवान साथ में ओपनिंग नहीं...

Fri Jun 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान(Pakistan) के कप्तान बबार आजम(captain babaar azam) और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan)की सलामी जोड़ी को काफी आलोचना(Criticism) का सामना करना पड़ रहा है। अनुभवी बल्लेबाजों की जोड़ी को टीम अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी टी20 विश्व कप 2024 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved