img-fluid

हेटेरो लैब्स ने पेश की कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा फेविपिराविर

July 30, 2020

मुम्बई। भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी हेटेरो समूह की सहायक कंपनी हेटेरो लैब्स ने कोरोना वायरस (कोविड- 19) के इलाज में काम आने वाली फेविपिराविर जेनेरिक दवा पेश की है। इसे ‘फेविविर’ ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा गया है।

इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष डॉक्टर बी पार्थ सराधी रेड्डी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फेविपिराविर (रेमेडिसविर) की स्वीकृति एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। हम वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। यह उत्पाद स्वदेशी रूप से ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुरूप बनाया गया है।

कंपनी के चेयरमैन रेड्डी ने कहा कि हेटेरो को भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फेविपिराविर के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी मिली है। इस वायरल रोधी दवा के चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रहे हैं। इस जेनेरिक दवा की कीमत 59 रुपये है। हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड इसका वितरण और विपणन करेगी। रेड्डी ने कहा कि आज से ही या दवा देश की सभी खुदरा दवा दुकानों और अस्पतालों के दवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड भारत की जेनेरिक दवा कंपनियों में से एक है और दुनिया में एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग्स का सबसे बड़ा उत्पादक है। हेटेरो के व्यवसाय में एपीआई, जेनरिक, बायोसिमिलर, कस्टम फार्मास्युटिकल सेवाएं और ब्रांडेड जेनरिक शामिल हैं। हेटेरो में दुनिया भर में 36 विनिर्माण सुविधाएं हैं। 300 से अधिक उत्पाद जैसे एचआईवी/एड्स, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर, न्यूरोलॉजी, हेपेटाइटिस, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, डायबिटीज, नेत्र रोग, हेपाटोलॉजी और इम्यूनोलॉजी जैसे प्रमुख चिकित्सीय श्रेणियों को शामिल करते हैं। हेटेरो की 126 देशों में उपस्थिति है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

FSSAI की सलाह : इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Thu Jul 30 , 2020
कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसकी चपेट में आने से बचने के लिए सभी को अपनी इम्यूनिटी स्ट्रांग करने की सलाह दी जा रही है। इसपर FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया)  के द्वारा खाने में विटामिन- सी युक्त आदि चीजों का सेवन को कहा जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved