img-fluid

Hero MotoCorp: हीरो का स्पेशल ऑफर, बिना पैसे के घर ले जाएं पसंदीदा गाड़ी, सिर्फ करना होगा ये काम

December 18, 2021

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने संभावित खरीदारों को लुभाने के लिए एक विशेष ऑफर की शुरुआत की है। कंपनी ने एक स्पेशल रिटेल फाइनेंस कार्निवाल (Retail Finance Carnival) शुरु किया है। इसके तहत खरीदार बिना कोई डाउन पेमेंट और बिना ब्याज के हीरो मोटोकॉर्प के मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर लोन ले सकेंगे।

खास स्कीम : साल के आखिर के फेस्टिव मूड में और ज्यादा उत्साह जोड़ने के लिए, रिटेल फाइनेंस कार्निवल हीरो मोटोकॉर्प के वित्त भागीदारों के जरिए नई और रोमांचक खुदरा वित्त योजनाओं की एक रेंज लाता है। इस पहल के माध्यम से, कंपनी का लक्ष्य सभी क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए रिटेल फाइनेंस में पहुंच, उपलब्धता, जागरूकता और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।


31 दिसंबर, 2021 तक स्कीम : शुक्रवार से शुरू हुआ यह कार्निवल 31 दिसंबर, 2021 तक चलेगा। यह कार्निवाल देश में विभिन्न सेगमेंट के खरीदारों को आसानी से फाइनेंस पर वाहन खरीदने की सुविधा देगा। इसके तहत ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट, जीरो रेट ऑफ इंटरेस्ट और जीरो प्रोसेसिंग फी जैसे आकर्षक और फर्स्ट-इन-सेगमेंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

किसान किश्त स्कीम : मुख्य ऑफर के अलावा, कार्निवल ग्राहकों को किसान किश्त, नो हाइपोथेकेशन और सुविधा (बैंक चेक के बिना) जैसे खास फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स भी ऑफर कर रहा है।

आधार कार्ड से मिलेगा लोन : हीरो मोटोकॉर्प ने आधार आधारित लोन एप्लीकेशन स्कीम भी शुरू की है, जिसके तहत ग्राहकों को वाहन की फाइनेंसिंग के लिए सिर्फ अपना आधार कार्ड पेश करने की जरूरत है। ग्राहक इन स्कीमों का फायदा उठाने के लिए अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप और ऑनलाइन चैनलों पर जा सकते हैं।

Share:

बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम - राहुल गांधी

Sat Dec 18 , 2021
अमेठी । अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बेरोजगारी और महंगाई (Unemployment and Inflation) के सवाल का जवाब (Answer to the Question) न सीएम (Neither CM) देते हैं न पीएम (Nor PM) देते हैं (Gives) । छोटे व्यवसाय वाले रोज़गार देते हैं, लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved