• img-fluid

    Hero MotoCorp Glamour Xtec: हीरो की नई बाइक लॉन्च, यूएसबी चार्जर, मिलेगा ज्यादा माइलेज, जानें कीमत

  • July 20, 2021

    नई दिल्ली। Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने मंगलवार को अपनी नई Glamour Xtec (ग्लैमर एक्सटेक) मोटरसाइकिल लॉन्च करने का एलान किया। हीरो ग्लैमर एक्सटेक दो अलग-अलग विकल्पों – ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट में पेश की गई है। नई Glamour Xtec के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये और डिस्क वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,500 रुपये है।

    नए शानदार फीचर्स
    ग्लैमर के लेटेस्ट वर्जन में मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। नई Glamour Xtec में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर और एक एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए मॉडल में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा जानकारी देता है। इनमें गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) शामिल हैं। नई Glamour Xtec में साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ और एक बैंक एंगल सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बैंक-एंगल-सेंसर गिरने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है।

    125cc की इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। दोपहिया वाहन निर्माता का दावा है कि Xtec मॉडल Glamour मोटरसाइकिल की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा। कंपनी का दावा है कि इसका 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट 240 mm डिस्क ब्रेक, चौड़ा रियर टायर और 180 mm ग्राउंड क्लीयरेंस राइडर को एक आरामदायक सफर का एहसास दिलाता है।

    Share:

    15 अगस्त से पहले दिल्ली में हो सकता है ड्रोन हमला, बड़ी साजिश की फिराक में आतंकी

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली। आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत के खूफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है कि 15 अगस्त से पहले राजधानी में कभी भी ड्रोन से हमला हो सकता है। जम्मू और उत्तर प्रदेश में आतंकी वारदात अंजाम देने में नाकाम रहे दहशतगर्द अब देश की राजधानी को दहलाने की बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved