• img-fluid

    Hero MotoCorp भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें खूबियां

  • September 26, 2021

    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कि TVS iQube, Bajaj Chetak, Ather 450X के साथ ही हालिया लॉन्च Simple One और Ola S1 Series Electric Scooters से मुकाबला करेगी। हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में ताइवान बेस्ट ईवी मेकर Gogoro के साथ मिलकर किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की कोशिश में लगेगी।

    दिखा था प्रोटोटाइप
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि मार्च 2022 तक इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का पहला स्कूटर लॉन्च हो जाएगा। इसे हीरो मोटोकॉर्प स्वतंत्र रूप से डिवेलप करने की कोशिश में है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉ. पवन मुंजाल को कंपनी के पहले प्रीज-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोटोटाइन के साथ देखा गया था। आने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल सामने आ जाएगी।


    दिख सकते हैं लेटेस्ट फीचर्स
    हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का रियर ब्लैक अलॉय व्हील और 12 इंच का फ्रंट अलॉय व्हील देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स भी हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिखेंगे। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ही फ्यूचर मोबिलिटी मान रही है।

    Share:

    बिना इंटरनेट अर्जेंट करना है ट्रांजेक्शन तो GPay, PhonePe, Paytm से ऐसे भेजें पैसे, बेहद आसान है तरीका

    Sun Sep 26 , 2021
    डेस्क: कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा, और कई लोगों को अपनी सामान्य गतिविधियों को न्यू नॉर्मल की आदत डालने के लिए बदलना पड़ा। जबकि बाद के लॉकडाउन ने हमें लगभग हर चीज के लिए इंटरनेट से चिपके रहने के लिए प्रेरित किया, वहीं इसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved