img-fluid

पाकिस्तान से गुजरात लायी गई 315 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार

November 13, 2021

खंभालिया। गुजरात (Gujrat) में 315 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन जब्त (Heroin and methamphetamine worth Rs 315 crore seized) करने के मामले में द्वारका पुलिस (Dwarka Police) को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को सलाया शहर के दो मछुआरों को गिरफ्तार (two fishermen arrested) किया है। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मछुआरे नाव में अरब सागर (Arabian Sea) में गए थे और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा(international maritime boundary line) के पास पाकिस्तानी ड्रग डीलर(pakistani drug dealer) से ड्रग्स की डिलीवरी ले रहे थे।



जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान सलीम जसराया (50) और इरफान जसराया (34) के रूप में हुई, दोनों देवभूमि द्वारका जिले के सलाया शहर के निवासी हैं। उन्हें सलीम कारा और अली असगर कारा बंधुओं ने ड्रग्स की डिलीवरी लेने के लिए काम पर रखा था।
जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी सज्जाद घोसी को मंगलवार को एक गुप्त सूचना के बाद खंभालिया शहर के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया था, जिसमें पुलिस ने 11.48 किलोग्राम हेरोइन और 6.16 किलोग्राम मेथामफेटामाइन युक्त 19 पैकेट बरामद किए थे। बाजार में संयुक्त रूप से इनकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने आगे बताया कि घोसी ने इस रैकेट में कारा बंधुओं का नाम लिया था, जिसके बाद बुधवार को तटीय शहर सलाया में उनके आवास पर छापा मारा गया, जिसमें 45 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। कुल मिलाकर, पुलिस ने लगभग 57 किलोग्राम हेरोइन और 6 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 315 करोड़ रुपये है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रग डीलरों से डिलीवरी लेने के लिए, कारा बंधुओं ने तत्काल 2 लाख रुपये में एक छोटी नाव खरीदी थी और सलीम को काम पर रखा था। नाव इसलिए खरीदी ताकि मछली पकड़ने की आड़ में ड्रग्स की डिलीवरी ली जा सके।

Share:

Railways का ऐलान, स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया खत्म, कोरोनाकाल से पहले की तरह चलेगी रेलगाड़ी

Sat Nov 13 , 2021
नई दिल्‍ली। कोरोना (Covid-19) का प्रभाव कम होते ही रेलवे बोर्ड (railway board) ने ट्रेनों (Trains) को कोरोना के पूर्व की स्थिति में बहाल (restore) करने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड (railway board) के अधिकारियों के अनुसार दो-चार दिन सभी ट्रेनें सामान्‍य नंबरों से चलने लगेंगी, यानी नंबरों से जीरो हट जाएगा। इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved