मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त (heroin confiscated) की है. इस मामले में एक यात्री और घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया (arrested a woman) है. मामले में डीआरआई की कार्रवाई (DRI action) के तहत घाना की महिला को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई की मुंबई इकाई ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाल बिछाया था. टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि अफ्रीकी देश मालावी से कतर होते हुए मुंबई आ रहा एक यात्री देश में ड्रग्स की तस्करी की कोशिश कर रहा है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘डीआरआई के अधिकारियों की निगरानी और संदिग्ध की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने वाली टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था. संदिग्ध यात्री को रोक कर पूछताछ की गई. सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे ट्रॉली बैगों में खंडों में छिपा कर रखा गया था.’
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय अदालत ने उसे डीआरई के अधिकारियों को रिमांड पर देने का निर्देश दिया है. ‘इसके बाद की गई कार्रवाई में डीआरआई अधिकारियों ने घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी की गई इस प्रतिबंधित सामग्री को दिल्ली में लेने वाली थी.
अधिकारी का कहना है कि घाना की यह महिला नागरिक जब मादक पदार्थ की आपूर्ति को लेने के लिए आई तो उसे दिल्ली में एक होटल से पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली में अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर मुंबई लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved