अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ (Kachchh) मुंद्रा पोर्ट से बड़ी हेरोइन की खेप पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 9 हजार करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। जांच एजेंसी ने 2 कंटेनर्स से करीब 3000 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जो अफगानिस्तान (Afghanistan) से मंगाई गई थी। इस मामले में सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
डीआरआई सूत्रों अनुसार टेलकम पाउडर की आड़ में हेरोइन को कंटेनरों के द्वारा भारत की सीमा में लाया जा रहा था। कंटेनरों को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग फर्म द्वारा अफगानिस्तान से मुंद्रा पोर्ट पर आयात किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved