नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस ( DRI) और कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने लक्षद्वीप (Lakshadweep) के समंदर में बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। सफलता यह है कि डीआरआई और भारतीय तटरक्षक बल (DICG) के अधिकारियों ने लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अपतटीय इलाके में समुद्र के बीच में एक मादक द्रव्य तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 1,526 करोड़ रुपये मूल्य की 218 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
वित्त मंत्रालय के अनुसार ‘ऑपरेशन खोजबीन’ नाम के 7 मई को शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आईसीजी और डीआरआई के अधिकारियों ने 18 मई को लक्षद्वीप द्वीपसमूह के अपतटीय क्षेत्र में दो संदिग्ध नौकाओं को रोका.नई दिल्ली। इस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो नावों समेत 218 किलो हेरोईन ड्रग्स जब्त की। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 1526 करोड़ है। नाव में काम करने वाले और दोनों नावों में सवार लोगों से डीआरआई और कोस्ट गार्ड के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं।
विदित हो कि डीआरआई द्वारा पिछले एक महीने में यह चौथी बार ड्रग्स का भंडाफोड़ किया गया है। अप्रैल 2021 से अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 26,000 करोड़ रुपये मूल्य की 3,800 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गयी है। बताते चलें कि इस बीच, भारतीय तटरक्षक बल ने पिछले 3 वर्षों में विभिन्न अभियानों में लगभग 6,200 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 3 टन नशीले पदार्थ बरामद किए हैं, जिससे अब तक कुल नशीली दवाओं की बरामदगी 12,206 करोड़ रुपये हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved