img-fluid

Hero XPulse 200T BS6 बाइक जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लांच, मिलेगा दमदार इंजन पावर

March 13, 2021

वाहन निर्माता कपंनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी दमदार Xpulse 200T बाइक के BS6 वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे कि देश के सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ कड़े उत्सर्जन मानकों वाले बीएस-6 इंजन के साथ उतारा है। BS6 इंजन के साथ आई 2021 Hero Xpulse 200T बाइक को मैट शील्ड गोल्ड, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है।

कीमत
Hero XPulse 200T BS6 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये है। बाइक के अपडेटेड बीएस-6 मॉडल की कीमत में बीएस-4 मॉडल की तुलना में 17,300 रुपये का इजाफा हुआ है। बीएस-4 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 95,500 रुपये थी। 



मिलेगा दमदार 199.6cc का इंजन
BS6 इंजन के साथ आई अपडेटेड Xpulse 200T बाइक में 199.6cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 18.1 bhp का पावर और 16.15Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नोलॉजी दी गई है। इस शानदार बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स (Speed gearbox) दिया गया है। नए अवतार में आई Xpulse 200T बाइक में 276mm अपफ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

कंपनी ने लॉन्च किए हैं 3 पॉप्युलर बाइक के 100 मिलियन एडिशंस
अगर इस एडवेंचर बाइक (Adventure bike) के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-LED हेडलैंप, ड्यूल पर्पज टायर, ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन (Turn-by-turn navigation)और LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में अपनी तीन पॉप्युलर बाइक Xtreme 160R, Splendor Plus और Passion Pro के 100 मिलियन एडिशंस लॉन्च किए हैं। सभी मॉडल्स ड्यूल टोन वाइट (Dual tone white) और रेड पेंट स्कीम में आए हैं। Xtreme 160R बाइक 163cc वाले एयरकूल्ड इंजन के साथ आती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स (Speed gearbox) दिया गया है। वहीं, Splendor Plus में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है।

Share:

Bijapur: आईईडी विषेशज्ञ नक्सली की आईईडी विस्‍फोट से मौत

Sat Mar 13 , 2021
बीजापुर। Bijapur-जिले के थाना मिरतूर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बेचापाल -हुर्रेपाल (Village Bechapal – Hurrapal) मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए भैरमगढ़ एरिया कमेटी के आईईडी विषेशज्ञ नक्सली सुनील पदमपिता पंडरू पदम निवासी बेचपल थाना मिरतूर की मौत आईईडी लगाने के दौरान हुए विस्फोट से मौके पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved