• img-fluid

    हीरो मोटो कॉर्प को मिला 17 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस

  • August 19, 2024

    नई दिल्‍ली। देश एवं दुनिया में दोपहिया वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ( largest two-wheeler manufacturing company) हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (Hero Moto Corp Limited) को दिल्ली माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों (Delhi Goods and Services Tax (GST) officials) से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड (कर मांग) का नोटिस (tax demand notice) मिला है।


    हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी अधिकारी कार्यालय से उसको वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कहा कि जीएसटी नोटिस के अनुसार कर मांग 9,38,66,513 रुपये, ब्‍याज 7,32,15,880 रुपये और जुर्माना 93,86,651 रुपये है।

    कंपनी ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के आकलन के आधार पर टैक्‍स डिमांड कानून के तहत स्वीकार्य नहीं है। कंपनी ने कहा कि जीएसटी अधिकारी, नई दिल्ली के कार्यालय के द्वारा अस्वीकृत इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कंपनी के द्वारा जीएसटी कानून के प्रावधानों के अनुसार सही तरीके से किया गया था, लेकिन आपूर्तिकर्ता के गैर-अनुपालन के कारण इसे अस्वीकृत कर दिया गया, जो कि कंपनी के लिए जिम्मेदार नहीं है।

    उल्‍लेखनीय है कि हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय भारतीय मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय राजधानी नई दिल्ली में स्थि‍त है। ये दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक के साथ ही सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी भी है। इसे भारत की हीरो साइकल और जापान की होंडा मोटर ने मिलकर 1984 में बनाया था।

    Share:

    कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्माः केंद्रीय मंत्री चौहान

    Mon Aug 19 , 2024
    – केंद्रीय कृषि मंत्री ने भैरूंदा में 111 करोड़ से अधिक के 34 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) रविवार को इछावर एवं भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इछावर, लाड़कुई एवं भैरूंदा में आयोजित किसान तिरंगा यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved