img-fluid

पहले ही दिन पर्यटकों से पैक हुई हेरिटेज ट्रेन

July 10, 2022

इंदौर। रेलवे द्वारा चार माह बाद आज से दोबारा हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। महू से कालाकुंड के बीच चलने वाली इस ट्रेन को लेकर पर्यटकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। आज पहले ही दिन यह ट्रेन पूरी तरह से पैक हो चुकी है। इसके सभी टिकट बिक चुके हैं, वहीं आने वाले दिनों की भी अच्छी बुकिंग मिल रही है।

अंग्रेजों द्वारा 1877 में बनाए गए इस रेलवे ट्रैक को कुछ साल पहले बंद किए जाने की योजना थी, लेकिन बाद में पर्यटन स्थल को देखते हुए इसे बंद करने के बजाय इस पर छोटी ट्रेन को चालू रखते हुए 2018 में इसे हेरिटेज ट्रैक घोषित करने के साथ ही इस पर हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की गई थी। शुरुआत से ही यह ट्रेन पर्यटकों द्वारा काफी पसंद की जाती रही है। गर्मियों में रेलवे ने इसे बंद कर दिया था, लेकिन अब बारिश को देखते हुए रेलवे आज से इस ट्रेन को दोबारा शुरू कर रहा है। इस ट्रेन का संचालन रोजाना होगा और यह ट्रेन महू से पातालपानी होते हुए कालाकुंड जाकर वापस आएगी। 30 किलोमीटर का एक ओर का सफर पूरा करने में यह ट्रेन दो घंटे का समय लेगी, क्योंकि इसका मकसद लोगों को इस मार्ग की खूबसूरत वादियों, जंगलों, झरनों को दिखाना है, इसलिए यह ट्रेन धीमी गति से ट्रैक पर चलते हुए इंदौर के पास किसी हिल स्टेशन का अनुभव करवाती है।


दो एसी और तीन नॉन एसी सभी कोच पैक
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इस ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी कोच में 120 सीट और तीन नॉन एसी कोच 336 सीट हैं। एसी कोच को सी-1, सी-2, जबकि नान एसी कोच को डी-1, 2, 3 नाम दिया गया है। इसमें एसी चेयरकार का एक ओर का किराया 265 रुपये है, जबकि नान एसी चेयरकार का किराया 20 रुपये है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन रविवार होने के कारण इसकी सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी अच्छी बुकिंग मिल रही है। हेरिटेज ट्रेन पहले की ही तरह ही रोजाना सुबह 11.05 बजे महू स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी, वहीं कालाकुंड से दोपहर 3.34 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे महू पहुंचेगी।

Share:

13 से 17 के बीच इंदौर में भारी बारिश की संभावना

Sun Jul 10 , 2022
बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटों पर बन रहे सिस्टम से भीगेगा इंदौर, आज सुबह भी हुई 5.4 मिलीमीटर बारिश इंदौर।  आज सुबह से शहर पर बादल (cloud) मेहरबान हैं। सुबह 5.4 मिलीमीटर बारिश ( rain) भी हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग (meteorological department) ने आज और कल हलकी बारिश के साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved