• img-fluid

    हेरिटेज ट्रेन का नोटिफिकेशन इस हफ्ते होने की संभावना

  • August 14, 2023

    पहले और अब के किराए में नहीं होगा ज्यादा अंतर

    इन्दौर। पातालपानी से कालाकुंड (Patalpani to Kalakund) के बीच हेरिटेज ट्रेन (heritage train) चलाने संबंधी नोटिफिकेशन (Notification) इस हफ्ते जारी होने की संभावना है, इसमें ट्रेन के चलने के दिन और समय तय कर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय को जारी करना है।


    रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में ट्रेन के सफर का दायरा जरूर कम रहेगा, लेकिन किराए में कोई खास अंतर नहीं होगा। वाणिज्य विभाग ने बताया है कि महू से कालाकुंड (15-16 किमी) का जितना किराया था, उतना ही किराया पातालपानी से कालाकुंड (10 किमी) का होगा। ट्रेन में विस्टाडोम, सामान्य आरक्षित सीटिंग और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

    तीन दिन चलने की उम्मीद
    हेरिटेज ट्रेन सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चल सकती है। यदि शुरुआती दिनों में ट्रेन में अच्छी बुकिंग हुई, तो फेरे बढ़ाए भी जा सकते हैं। हालांकि, मंडल ने पहले ट्रेन को रोज चलाने का प्रस्ताव ही मुख्यालय को भेजा था।

    Share:

    छुट्टियों के चलते पर्यटन स्थल हुए गुलजार, पर्यटन विभाग के सभी होटल फुल

    Mon Aug 14 , 2023
    कल हनुवंतिया में पर्यटन विभाग निकालेगा तिरंगा यात्रा इंदौर।  15 अगस्त (August 15) तक मिलने वाले लंबे सप्ताहांत का लोगों ने इस तरह भरपूर फायदा उठाया है कि प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल (Tourist Places ) पर्यटकों (Tourists) से गुलजार हैं। पर्यटन विभाग (Tourism Department) के इंदौर रीजन में आने वाले सभी होटल पर्यटकों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved