भोपाल। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने मप्र में ऐतिहासिक महत्व के किला, बावड़ी, स्मारकों के रख-रखाव के दावों की पोल खोल दी है। कैग ने विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि प्रदेश की 64 स्मारकें अतिक्रमण की चपेट में हैं। जिनमें भोपाल की सदन मंजिल से लेकर जगदीशपुर, इंदौर का लालबाग पैले, चंपा की बावड़ी, नौगांव का नाग मंदिर भी शामिल हैं। स्मारक परिसर में बाहरी लोगों ने मकान, दुकान बना लिए हैं, तो अनियमित निर्माण भी किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदेश के 189 स्मारकों के संयुक्त निरीक्षण के दौरान इस स्थिति का पता चला है, जो स्मारकों की सुरक्षा के लिए खतरा है।
सदर मंजिल के मूल रूप से की छेड़छाड
कैग रिपोर्ट में बताया कि स्मार्ट सिटी कंपनी ने बिना मंजूरी के सदर मंजिल का जीर्णाेद्वार कराया । जिससे उसका मूल स्वरूप ही बदल दिया है। अभी तक यह हेरीटेज का रूप नहीं ले पाई है। साथ ही सरकार ने पयर्टन विकास निगम के माध्यम से जिन किलों को हेरिटेज होटलों में बदलने के लिए लीज पर दिया था, वे अभी भी बदहाल स्थिति में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved