कुआलालम्पुर। मलेशिया (Malaysia) के एक वैज्ञानिक ने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम (Unisex Condom) बना लिया है। इस यूनिसेक्स कंडोम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कंडोम को मलेशिया के गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) ने मेडिकल ग्रेड मटेरियल (Medical Grade Material) से बनाया है, ये मटेरियल घावों की सर्जरी की ड्रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यूनिसेक्स कंडोम बनाने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे लोगों की सेक्सुअल हेल्थ सुधरेगी। यूनिसेक्स कंडोम से महिला और पुरुष दोनों को फायदा होगा। यूनिसेक्स कंडोम (Condom) एक तरफ से चिपकने वाला है। ट्विन कैटालिस्ट फर्म के गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने कहा कि यूनिसेक्स कंडोम बाकी रेगुलर कंडोम की तरह ही है। बस इसे पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यूनिसेक्स कंडोम में रेगुलर कंडोम से ज्यादा प्रोटेक्शन है।
जॉन टैंग इंग चिन ने दावा किया है कि यूनिसेक्स कंडोम इतना पतला है कि जब आप इसे पहनेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा। ये ड्रेसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मटेरियल से बना है। गायनेकोलॉजिस्ट जॉन टैंग इंग चिन ने बताया कि यूनिसेक्स कंडोम कई राउंड की क्लीनिकल रिसर्च और टेस्टिंग (Clinical research and testing) के बाद बनाया गया है। यूनिसेक्स कंडोम दिसंबर से फर्म की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved