• img-fluid

    यहां आप एक देश में नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे में जाकर खा सकते, एक बेडरूम ऐसा जिसे दो देशों की सीमा ने बांट दिया

  • February 17, 2022

    बार्ले। अगर आपसे कोई कहे कि दो देशों की सीमा (Country Border) उसके घर के बीच से होकर गुजरती है, तो शायद पहली बार में आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये बात सच है. जी हां, यूरोप (Europe) का बार्ले शहर (Baarle Town) एक ऐसी ही अनोखी जगह है जहां आप एक देश में नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश में जाकर उसे खा सकते हैं. यही नहीं आप एक कदम चलकर ही दूसरे देश में जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा..
    दरअसल, Baarle शहर दो देशों- नीदरलैंड और बेल्जियम (Belgium–Netherlands) की सीमाओं के बीच बसा है. इन दो देशों की सीमाएं Baarle शहर में स्थित कई घरों के बीच से गुजरती हैं. जिसके चलते यहां के लोगों का एक कदम नीदरलैंड में हो सकता है तो दूसरा कदम बेल्जियम में.


    कुल मिलाकर Baarle निवासी एक पल में एक देश से दूसरे देश पहुंच सकते हैं, क्योंकि दो देशों की सीमाएं तो उनके घर के बीचो-बीच से निकलती है. यहां स्थित कई सारे सामुदायिक भवन, रेस्टोरेंट, कैफे हाउस आदि का आधा हिस्सा नीदरलैंड में है तो आधा बेल्जियम में.
    Baarle शहर का कुछ भाग Netherlands के पास और कुछ हिस्सा Belgium के पास है. नीदरलैंड के पास वाले भाग को Baarle-Nassau के नाम से जाना जाता है, जबकि बेल्जियम के पास वाले हिस्से को Baarle-Hertog कहा जाता है. सीमा रेखा को एक सफेद क्रॉस बनाकर चिह्नित किया गया है.
    कई घरों, दुकानों, रेस्त्रां के भीतर भी सफेद क्रॉस लगा है. कई घरों में तो बेड सफेद क्रॉस के ऊपर है, यानी करवट बदलते ही Baarle निवासी दूसरे देश पहुंच सकते हैं.
    इस Baarle शहर में हर चीज दो हैं. जैसे शहर के दो नाम हैं, नगर पालिका और डाकघर भी दो हैं. हालांकि, इन सब को कंट्रोल एक ही समिति करती है. अपने इसी अनोखेपन और दिलचस्प बॉर्डर के चलते ये शहर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. दुनियाभर से पर्यटक इसे देखने आते हैं और अनोखे बॉर्डर पर खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाते हैं.

    Share:

    दुनियाभर में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 19 प्रतिशत गिरावट, दूसरी ओर नए वेरिएंट का खतरा भी बड़ा

    Thu Feb 17 , 2022
    जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) का कहना है कि पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में 19 फीसदी की गिरावट (19 percent drop in new cases) आई है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या स्थिर(The number of deaths due to infection remains stable) है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved