डेस्क: अगर किसी शख्स को कोई इंसान चोट पहुंचाता है, तो उसको सज़ा दी जा सकती है. मामला ज्यादा बड़ा होने पर पुलिस के पास भी शिकायत के लिए पहुंचा जा सकता है लेकिन अगर ये गलती किसी इंसान ने नहीं बल्कि जानवरों की हो, तो फिर क्या किया जाए? कुछ ऐसा ही हुआ कनाडा में, जब एक शख्स को पक्षियों के एक गैंग ने बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया.
अधिकारियों को एक शख्स मिलास जिसके साथ मुर्गे और टर्की के गैंग ने इतनी बुरी तरह हमला किया था कि उसके दोनों कूल्हे और एक उंगली टूट गई. ये घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में जुलाई महीने में हुई थी. सुनने में भले ही ये आपको ज़रा अजीब लगेगा, लेकिन ये बात सच है कि शख्स को टर्की और मुर्गे के एक ग्रुप ने चोंच मार-मारकर घायल कर दिया.
मुर्गे और टर्की के गैंग ने किया हमला
जुलाई के महीने में Royal Canadian Mounted Police को एक शख्स के बारे में सूचना मिली, जो पक्षियों के हमले से ज़ख्मी हो गया था. पुलिस उसके घर पर हाल-चाल लेने पहुंची तो बता चला कि टर्कियों का पूरा गैंग एक मुर्गे के साथ मिलकर उस उसे अपनी चोंच से मार रहा था. इस हमले में उसके दोनों कूल्हे टूट गए, एक उंगली टूट गई और शरीर पर जगह-जगह जख्म आए. जब तक अधिकारी उसके पास पहुंचे, तब तक उसके पास मेडिकल सहायता आ चुकी थी. अब सोचा ये जा रहा था कि आखिर इस घटना को लेकर टर्कियों और मुर्गे पर क्या एक्शन होगा?
पक्षियों के गैंग को सज़ा-ए-मौत
Sergeant Barry Kennedy के मुताबिक इस घटना के बाद टर्कियों और मुर्गे के गैंग को उनके कर्मों के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है. RCMP ने न्याय की बात आने पर इंसान और पक्षियों में फर्क नहीं किया और उन्हें मौत की सज़ा सुनाई. इससे पहले भी कुछ जानवरों को इंसानों को मौत के घाट उतारने पर सज़ा सुनाई गई थी और उनके मालिकों पर जुर्माना रखा गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved