• img-fluid

    यहां मुर्दों को भी देना पड़ता है किराया, रेंट देने में हो जाए देरी, कब्र से बाहर निकाल देते हैं शव

  • January 10, 2023

    डेस्क: दुनिया बहुत बड़ी है और यहां अलग-अलग देशों में अलग-अलग किस्म के रीति-रिवाज़ों (Amazing Traditions of Countries) का पालन किया जाता है. इनमें से कुछ परंपराएं बेहद अजीबोगरीब होती हैं. आज के युग में भी कुछ ऐसी परंपराएं हैं, जिन्हें जानकर आप शायद एक बार में यकीन न कर पाएं, लेकिन ये इसी दुनिया के किसी कोने में निभाई जाती हैं.

    दुनिया के अलग-अलग हिस्सों मौजूद जनजातीय रीति-रिवाज़ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं लेकिनआपको जानकर हैरानी होगी इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह मौजूद है, जहां पर लोगों को अपने प्रिय जनों को कब्र में रखने के लिए भी किराया देना पड़ता है. ऐसा न करने की स्थिति में शव बाहर निकाल दिया जाता है. सुनने में ये भले ही आपको अजीब लगे लेकिन ये रिवाज़ निभाया जाता है.


    कभी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रहा मध्य अमेरिकन देश ग्वाटेमाला में ये परंपरा या फिर नियम कह लें, पालन किया जाता है. यहां दुनिया से जा चुके लोगों के शव को भी दफनाने के लिए हर महीने किराया देना पड़ता है. अगर किसी रिश्तेदार की कब्र का मालिक एक महीने का किराया देने में समर्थ नहीं है, तो शव को उस कब्र से निकालकर सामूहिक कब्र में रख दिया जाता है. उसकी जगह दूसरे शव को कब्र में दफना दिया जाता है. इन कब्रों का किराया भी काफी महंगा है.

    दरअसल ग्वाटेमाला में जगह की कमी के चलते बहुमंजिला कब्रिस्तान का चलन है, जहां एक कब्र के ऊपर ही दूसरी कब्र बना दी जाती है. ऐसे में अगर कोई कब्र का किराया नहीं दे पाता, तो उसके परिजनों का शव बाहर निकालकर दूसरा शव अंदर रख दिया जाता है. यहां लोग जीतेजी अपनी कब्र के किराये का इंतज़ाम करते हैं, जबकि गरीब लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल होता है. कब्रिस्तान में कुछ बाहर निकली हुई लाशें और कई मृत शरीर बैठे और खड़े भी दिखाई देते हैं.

    Share:

    दरोगा के मर्डर की सुपारी, साजिश रचने वाले सांपनाथ, नागनाथ पर कार्यवाही कब?

    Tue Jan 10 , 2023
    आपसी खींचतान रंजिश के चलते पुलिस महकमा बदनाम, विभाग के विभीषण कब होंगे जिले के बाहर गुना। पुलिस विभाग में चल रही आपसी खींचतान रंजिश गुटबाजी के चलते महकमा आए दिन अखबारों की सुर्खियां बन रहा है। दबंग दरोगा रामवीर सिंह दाऊ को नामचीन पुलिसकर्मी लगातार एन-केन प्रकरण में एसआई को फंसाने के लिए एड़ी-चोटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved