• img-fluid

    यहां रावण की होती है पूजा, महिलाएं दशानन की प्रतिमा के सामने करती हैं घूंघट

  • October 25, 2020


    मंदसौर। दशहरा (Dussehra) पर्व पर पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में एक जगह ऐसी है जहां रावण का पुतला नहीं जलाया जाता, बल्कि रावण की प्रतिमा की पूजा की जाती है। यहां रावण को जमाई यानी कि दामाद माना जाता है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले का खानपूरा क्षेत्र में रावण (Ravan) की पूजा धूमधाम से की जाती है। दशहरे पर हाथों में आरती की थाली लिए, ढोल नगाड़े बजाते हुए रावण की प्रतिमा की पूजा हर साल यहां होती है। दशहरा पर्व पर सुबह से लोग पूजा करने आते हैं और रावण की आरती उतारते हैं।

    दरअसल मंदसौर में नामदेव समाज पिछले 300 से ज्यादा वर्षों से दशानन रावण की पूजा करता आ रहा है। नामदेव समाज रावण की पत्नी मंदोदरी को अपनी बेटी मानता है। इस नाते समुदाय के लोग रावण को अपना जमाई मानते हैं और पूजा भी करते हैं। मंदसौर में नामदेव छिपा समाज के अध्यक्ष राजेश मेडतवाल बताते हैं कि वर्षों से समाज के लोग रावण की पूजा करते आ रहे हैं। स्थानीय कर्मकांडी विद्वान श्याम पंड्या का कहना है कि एक मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी नामदेव परिवार की ही बेटी थीं, इसलिए रावण को दामाद की तरह सम्मान दिया जाता है और उसकी पूजा भी की जाती है।

    नामदेव समाज के तनिष्क बघेरवाल का कहना है कि यहां पर महिलाएं दशानन रावण को जमाई मानती हैं। इस कारण घूंघट निकाल कर ही रावण की प्रतिमा के सामने से गुजरती हैं। रावण के बारे में एक मान्यता यह भी है कि यहां पर एकातरा बुखार जो एक दिन छोड़कर बुखार आता है, रावण के पैर में रक्षा सूत्र बांधने से ठीक हो जाता है। लोग यहां पर आते हैं और रावण के पैरों में लच्छा जिसे लाल धागा कहते हैं, वह बांधते हैं।

    Share:

    राहुल गांधी ने दी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

    Sun Oct 25 , 2020
    नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने रविवार को सभी को विजयादशमी (Vijayadashmi) की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विजय अंततः सत्य की ही होती है। श्री गांधी ने आज विजयदशमी के पावन पर्व पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, “ विजय अंततः सत्य की ही होती है। आप सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved