• img-fluid

    इधर इन्दौर शहर हुआ अनलॉक, उधर चार चढ़े फांसी के फंदे पर…

  • June 12, 2021

    • एक की बची जान, मरने वालों में छात्र और बुजुर्ग भी शामिल

    इंदौर। शहर अनलॉक (Unlock) होते ही जहां अपराध बढऩे लगे हैं, वहीं आत्महत्या (suicide) के मामले भी बढ़े हैं। स्कूल बस चालक, छात्र, युवक सहित एक बुजुर्ग ने फांसी (hanging) लगा ली। एक को समय रहते फंदे से उतार लिया गया। स्कूल बस चालक लॉकडाउन (Lockdown) के चलते काम बंद होने से डिप्रेशन में चला गया था।
    दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल (Delhi International School) की बस चलाने वाले दौलतराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद था और वह घर पर ही रह रहा था। कोई काम नहीं होने के चलते वह डिप्रेशन में चला गया। हालांकि आज शहर अनलॉक हुआ है, इससे पहले उसने यह कदम उठा लिया। अन्य घटना में द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि दीपक भदौरिया निवासी सांईबाबा नगर को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। दीपक पढ़ाई कर रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की पुलिस जांच के बाद साफ होगा। वहीं चंदन नगर पुलिस ने बताया कि बजरंग कॉलोनी सिरपुर के बहादुर डामोर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह प्लंबर का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
    फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए…
    एक युवक को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जीवन की पुरानी फैल के रहने वाले नितिन नामक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मां की उस पर नजर पड़ी तो उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। नितिन ने विवाद के बाद यह कदम उठाया था।


    Share:

    सियासी दुश्मनी भुला 23 साल बाद पवैया के गले मिले सिंधिया

    Sat Jun 12 , 2021
    ग्वालियर। सियासी दुश्मनी के 23 साल बाद शुक्रवार को जयभान सिंह पवैया (jaibhan singh pawaiya) और राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya sindia) ने मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच कुछ देर चर्चा भी हुई। जिसे लेकर अब राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दोनों ने इस मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved