नई दिल्ली: बजाज फाइनेंस ने चुनिंदा टेन्योर के लिए अपनी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. बजाज फाइनेंस की FD पर बदली हुईं ब्याज दरें 8 नवंबर 2022 से प्रभावी होंगी. Bajaj Finance की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नई दरें नए डिपॉजिट और मैच्योर हो रही डिपॉजिट के रिन्यूअल पर भी लागू होंगी.
इस बदलाव के बाद, 36 से 60 महीने की अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.50 फीसदी तक का कम्युलेटिव रिटर्न मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी की दरों में 0.25 फीसदी ज्यादा फायदा मिल सकता है. 36 से 60 महीनों के लिए 7.75 फीसदी रिटर्न की गारंटी मिल रही है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक 44 महीने की अवधि के लिए 7.85 फीसदी तक की दर पर ब्याज कमा सकते हैं. इसके साथ 36 महीने से 60 महीने (44 महीने को छोड़कर) की अवधि के लिए ब्याज दर सालाना 7.75 फीसदी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बजाज फाइनेंस के नए एफडी रेट 8 नवंबर 2022 से लागू हैं.
स्पेशल एफडी की ब्याज दरें
स्पेशल ब्याज दर के साथ, व्यक्ति अब चुनिंदा अवधि को चुन सकता है. 60 साल से कम उम्र के ग्राहक अब 44 महीने के लिए सालाना 7.60 फीसदी की ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं. जबकि, वरिष्ठ नागरिक इस पर सालाना 7.85 फीसदी की ब्याज दर कमा सकते हैं.
बजाज फाइनेंस रेटिंग
क्रिसिल की AAA/स्टेबल रेटिंग और इकरा की AAA (स्टेबल) रेटिंग के साथ, बजाज फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे ज्यादा स्टेबिलिटी की रेटिंग मिली है. कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसके साथ यह निवेशकों के लिए उपलब्ध सबसे सुरक्षित निवेश के विकल्पों में से एक है.
बता दें कि मौजूदा समय में सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जब से रेपो रेट बढ़ाया है, तब से एफडी की दरों में तेजी देखी जा रही है. कुछ बैंक सामान्य खाताधारकों को एफडी पर 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहे हैं. इससे भी अधिक ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है. कई बैंक बुजुर्गों को एफडी पर 8 फीसदी तक की ऊंची ब्याज दर दे रहे हैं. इसी में निजी फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी भी है, जो स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved