img-fluid

यहां BJP है पावर में लेकिन मुरझाया ‘कमल’, कांग्रेस ने किया ‘क्‍लीन स्‍वीप’

November 02, 2021

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव नतीजे (Himachal Pradesh Assembly By Elections 2021) बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. मंगलवार को हुई मत गणना में कांग्रेस ने मंडी लोक सभा सीट पर जीत हासिल की साथ ही तीनों विधान सभा सीटों पर भी जनता ने हाथ का साथ दिया. हिमाचल में सरकार होते हुए भी कमल का ‘मुरझाना’, बीजेपी के लिए चिंताजनक हैं.

मंडी में जीतीं कांग्रेस की प्रतिभा सिंह़
निवार्चन आयोग द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक मंडी संसदीय सीट पर, दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक एवं भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (अवकाश प्राप्त) खुशाल ठाकुर को शिकस्त दी. इसके साथ ही कांग्रेन ने तीनों विधान सभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटा दी.

तीनों विधान सभा सीटों पर भी कब्जा
जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस के रोहित ठाकुर ने निर्दलीय बीजेपी के बागी उम्मीदवार चेतन बरागटा को 6103 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. फतेहपुर विधानस भा सीट पर भी कांग्रेस ने कब्‍जा कर लिया है. इस सीट पर कांग्रेस के भवानी सिंह ने भाजपा के बलदेव ठाकुर को 5789 वोटों से हराया.


अर्की विधान सभा सीट से कांग्रेस के संजय अवस्थी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रत्नपाल को 3277 वोटों से हराया. भाजपा ने 2019 में मंडी और 2017 में जुब्बल-कोटखाई सीट से जीत हासिल की थी जबकि अर्की और फतेहपुर सीट कांग्रेस के हिस्से आई थी. इन चारों सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे.

‘लोगों ने बनाया बदलाव का मन’
हिमाचल में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा, नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. देश में माहौल बदल रहा है. बीजेपी की सरकारों से लोग परेशान हैं. राजीव शुक्ला ने कहा, लोक सभा सीट हारना केंद्र के प्रति नाराजगी और तीनों विधान सभा सीटों पर हार राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करता है.

Share:

बच्‍चों के दिमाग को तेज करनें लाभकारी होंगी ये चीजें, डाइट में जरूर करें शामिल

Tue Nov 2 , 2021
बच्‍चे को शारीरिक और मानसिक (Physically And Mentally Strong) रूप से हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उनका खानपान कैसा है। डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह बताती हैं कि बच्चों को मानसिक रूप से तेज बनाने के लिए उनकी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जो सीधे ब्रेन (Brain) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved