• img-fluid

    इंदौर में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हुई, गुजर गया कोरोना पीक भी

  • January 28, 2022

    सब कुछ ठीकठाक, दोगुने स्वस्थ हुए
    इंदौर।  देश (country) के बड़े शहरों की तरह इंदौर (indore) में भी कोरोना की तीसरी लहर (third wave) उतार पर है और इसका पीक (peak) भी 23 जनवरी को आ चुका है, ऐसा विशेषज्ञों का दावा है। इंदौरियों (indorians) में तेजी से हर्ड इम्यूनिटी (herd immunity) भी विकसित हो गई, क्योंकि घर-घर में कोरोना संक्रमित (corona infected patients) मरीज मिल चुके हैं। और बीते 5 दिनों में 10396 पॉजिटिव मरीज मिले तो उससे ज्यादा 11869 मरीज स्वस्थ भी हो गए। पॉजिटिविटी रेट (positivity red) भी 28 से घटकर साढ़े 14 फीसदी आ गया।
    इंदौर में जनवरी (january) अंत तक कोरोना पीक (corona peak) के आने की संभावना अग्निबाण ने भी जाहिर की थी, जो सही साबित हुई। 28 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट 23 जनवरी को पहुंचा, जो कल 27 जनवरी को घटकर साढ़े 14 फीसदी पर आ गया। विशेषज्ञों का कहना है कि जोरदार वैक्सीनेशन (vaccination) और अधिक संख्या में मिले संक्रमितों के कारण इंदौरियों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो गई, जो कि अब कोरोना से लड़ाई में कारगर साबित होगी और भविष्य में ही कोरोना तीसरी लहर की तरह कम घातक रहेगा। कल भी नए 1498 मरीज मिले, तो उससे लगभग दोगुने 2830 मरीज स्वस्थ भी हो गए।


    अस्पतालों के साथ कोविड सेंटरों में उलटे घट गए मरीज
    हर 24 घंटे में नए कोरोना मरीज तो मिल रहे हैं, मगर यह अच्छी बात है कि अस्पतालों (hospitals) और कोविड सेंटर (covid center) में मरीजों की संख्या उलटा घटने लगी। आज सुबह की स्थिति में मात्र 297 मरीज भर्ती रहे। इनमें 149 एहतियात के रूप में भर्ती कराए गए हैं। वहीं 148 अन्य बीमारियों से पीडि़त भर्ती हैं।


    बच्चों के साथ गर्भवती महिलाएं संक्रमित, मगर सभी स्वस्थ
    इस तीसरी लहर में जहां युवा अधिक संक्रमित हुए तो बच्चे भी चपेट में आए। वहीं अरबिन्दो हॉस्पिटल (aurobindo hospital) में ही साढ़े 400 संक्रमित गर्भवतियों की सुरक्षित डिलेवरी भी हो गई। यानी बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोरोना घातक नहीं रहा है।

    Share:

    एक हजार करोड़ की शेयर पूंजी के साथ सरकारी सम्पत्तियों के प्रबंधन के लिए बनी कम्पनी

    Fri Jan 28 , 2022
    377 सम्पत्तियां अब तक रिकॉर्ड में हुई दर्ज, अन्य राज्यों में मौजूद सम्पत्तियों को भी खोजकर करेंगे नीलाम… होगी करोड़ों की आय इंदौर। अभी पिछले दिनों शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी का गठन किया है। अभी तक मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (MP Road Development Corporation) के माध्यम से सरकारी सम्पत्तियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved