मुंबई (Mumbai)। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry ) की गिनती एक समय टॉप एक्ट्रेसेज में की जाती थीं। उन्होंने ‘परदेस’, ‘दाग’, ‘धड़कन’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आज भले ही महिमा पर्दे से दूर अपने परिवार के साथ अच्छा समय गुजार रही हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं, वहीं, महिमा की तरह उनकी बेटी भी बेहद खूबसूरत हैं, जिनका नाम आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) है।
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की बेटी आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आर्यना बिलकुल अपनी मां की तरह दिखती हैं, और खूबसूरती में तो वह महिमा से भी आगे निकल गई हैं. इतना ही नहीं, वायरल तस्वीरें देखने पर साफ-साफ पता चलता है कि वह हाइट में अपनी एक्ट्रेस मां से भी ज्यादा लंबी हो चुकी हैं।
बता दें, महिमा ने 19 मार्च 2006 को फेमस आर्किटेक बॉबी मुखर्जी से शादी रचाई थे और शादी के एक साल बाद उन्होंने दो लोगों के परिवार में आर्यना का स्वागत किया था. अपने जन्म के बाद, आर्यना को वे सारी सुविधाएं मिलीं, जो एक सेलिब्रिटी किड होने के साथ मिलते हैं।
अफसोस की बात सिर्फ ये रही कि जब वह आर्यना केवल 6 साल की थीं, तब उसके माता-पिता अलग हो गए और वह अपनी मां के साथ रहने लगीं. वह अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरों में भी नजर आती हैं. महिमा आए दिन अपने इंस्टा पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वहीं, बात महिमा की करें तो उन्होंने 1997 में आई फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. महिमा की पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई थी।
अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में छा जाने वाली महिमा ने अपने सफल करिअर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिसमें ‘दाग’, ‘धड़कन’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।
बता दें, महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, लेकिन सही समय पर इलाज हो जाने से उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत लिया था. सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने महिमा को एक ‘हीरो’ बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved