इन्दौर। कॉलेज, होस्टल्स तथा अन्य जगहों पर स्टूडेंट्स को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में इंदौर नारकोटिक्स विंग ने साकेत चौराहे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में पहचान छुपाकर रह रहा था। मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विंग ने तस्कर जॉर्डन उर्फ अजय मंडल निवासी बंगाली चौराहा को हिरासत में लिया है। नारकोटिक्स विंग के प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि जॉर्डन मनावर में रहने वाले अपने मित्र मनोज मुवेल से गांजा तथा चरस लाकर इंदौर में छात्रों को सप्लाई करता था।
मनोज के कई एजेंट इस गोरखधंधे में लगे हैं। पुलिस टीम ने मनोज के ठिकाने और खेत पर छापामार कार्रवाई की थी। इसमें पता चला कि मनावर में मनोज ने कपास की खेती कर रखी है और उसी के बीच में उसने गांजे के पौधे भी लगा रखे थे। पुलिस ने उक्त तस्कर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved