• img-fluid

    रायपुर-मंडला की ओर से आ रही बसों में हो रही गांजा तस्करी

  • December 18, 2021

    • ओमती पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, 75 हजार का गांजा बरामद

    जबलपुर। रायपुर व मंडला की ओर से आने वाली बसों पर तस्कर गांजे की सप्लाई कर रहे है। एक मर्तबा फिर ओमती पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर बस से गांजा लेकर शहर पहुंचे दो तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 5 किलों गांजा कीमती 75 हजार रुपये का बरामद करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ओमती टीआई एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति रायपुर मण्डला की ओर से बस में बैठकर गांजा लेकर आने वाले हैं। बस रसल चौक पर आयेगी, यदि दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेंगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से थाना ओमती तथा क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम रसल चौक तरफ रवाना हुई नौदरा बस स्टाप के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपनी पीठ में हरे पीले रंग के बैग लिये आते दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अरूण चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी भट्टा मोहल्ला कांचघर घमापुर बताया।



    जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग के अंदर 3 खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखा मिला, तौल करने पर 3 किलो गांजा होना पाया गया। इसी प्रकार पुरानी ज्योति टाकीज निर्माणाधीन माल के पास एक व्यक्ति अपनी पीठ में काले भूरे रंग का बैग लिये आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ आकाश ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी माढ़ोताल का रहने वाला बताया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग के अंदर 2 खाकी रंग के टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखा मिला, तौल करने पर 2 किलो गांजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों से कुल 5 किलो गांजा कीमती 75 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी अरूण चौधरी एवं आशीष उर्फ आकाश के विरूद्ध थाना ओमती में प्रथक-प्रथक धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    हाईवा में लोड होकर आ रही थी अवैध शराब

    Sat Dec 18 , 2021
    भेड़ाघाट में आबकारी टीम ने पकड़ी लाखों की शराब जबलपुर। शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर हर बार शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। तस्कर अब हाईवा में शराब लेकर शहर पहुंचने लगे हैं। बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक हाईवा को पकड़ा है। जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved