पकड़ाए आरोपियों ने किया खुलासा, इंदौर से कई तस्कर जाते है लेने गांजा
इन्दौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) ने कल दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलो गांजा (Ganja) जब्त किया था। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बदनावर (Badnawar) के पास जंगल और पहाडियों पर कई आदिवासी (Tribal) गांजा उगाते हैं। वे उनसे ही गांजा लेकर आते हैं। इंदौर से कई तस्कर बाइक से वहां जाकर गांजा लाते हैं। यह बात पहले पकड़े गए कुछ तस्करों ने भी पुलिस (Police) को बताई थी।
पुलिस ने कल गोमा की फेल के निखिल खत्री और अक्षत अग्रवाल को तीन किलो गांजे के साथ पकड़ा था। वे बदनावर से बाइक से गांजे की डिलीवरी लेकर आए थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बदनावर और धार के जंगल और पहाडिय़ों पर कई आदिवासी परिवार गांजा उगा रहे हैं। वे कई बार डिलीवरी देने इंदौर आ जाते हैं तो कई बार वे खुद वहां जाकर उनसे गांजा लेकर आते हैं। यहां बड़ी मात्रा में गांजा उगाया जा रहा है। इसके पहले भी क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग ने गांजा तस्करों को पकड़ा था। उन्होंने बताया था कि वह धार और बदनावर से गांजा लेकर आते हैं। यहां कई लोग खेतों के बीच भी गांजे की खेती करते हैं। एक बार नारकोटिक्स विंग ने वहां जाकर गांजे के खेत में उगा गांजा जब्त किया था, वहीं आरोपियों ने यह भी बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान कई लोग गांजा मांगते हैं, इसके चलते वे यह गांजा लेकर आए थे। ज्ञातव्य रहे कि नारकोटिक्स विंग और डीआरआई पहले भी ट्रक में लाया जा रहा काला गांजा पकड़ चुकी है, जो आंध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उगाया जाता है। हाल ही में मणिपुर के जंगल से लाया गया लाखों का गांजा नारकोटिक्स विंग ने जब्त किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved