इंदौर। बीते दिनों भंवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया ने होस्टल के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक रहने के टिप्स दिए थे। गन्ने के रस का ठेला लगाने वाला रस की आड़ में गांजा और गो-गो सिगरेट बेच रहा था। यही नहीं, मोबाइल पर लिए ऑर्डर के बाद वह ग्राहकों तक गांजा भी पहुंचा रहा था। इनके ग्राहकों में नशे की लत वाले छात्र थे, जबकि इसकी मुखबिरी भी उन छात्रों ने की, जो नशा नहीं करते, लेकिन पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रेरित हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करवाया।
टीआई चौरसिया ने होस्टलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के बाद विश्वास दिलाया था कि इस अभियान का आप भी हिस्सा बन सकते हो। मादक पदार्थ से छात्रों का जीवन बर्बाद करने वालों की अगर जानकारी हो तो पुलिस को बताएं। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखेंगे। इस पर कुछ छात्रों ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि एचपी पेट्रोल पंप के पास गन्ने के रस का ठेला लगाने वाले गांजा बेच रहे हैं। पुलिस ने बबलू पिता ओमकार कामले उर्फ छोटू महाराज और रोशन पालीवाल दोनों निवासी अमर पैलेस कॉलोनी को गिरफ्तार किया। इनके पास से ढाई किलो गांजा, जो पुडिय़ा में भरा था, जब्त किया गया। छोटू महाराज गन्ने के रस के ठेले की आड़ में यह काम कर रहा था। आरोपियों ने बताया कि पत्थर मुंडला के राजेंद्र पांडे के लिए काम करते हैं। ये छात्रों से फोन पर भी ऑर्डर लेकर गांजा सप्लाय करते हैं। एक सिगरेट, जिसमें गांजा भरकर बेचते थे, उसका नाम गो-गो सिगरेट रख दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved