मुंबई। ड्रग्स मामले में NCB लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने 3 जगहों पर छापेमारी की है। कॉमेडियन भारती और उनके हसबैंड हर्ष के घर पर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि भारती के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। एक्ट्रेस और उनके हसबैंड को एनसीबी ने समन भी किया है। बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हिरासत में ले लिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज सुबह कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापा मारा था।
सूत्रों की मानें तो मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई। भारती सिंह की बात करें तो उन्हें और उनके पति को एनसीबी ने समन भी किया है। दोनों पति-पत्नी कुछ देर बाद पूछताछ के लिए NCB के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचेंगे। सूत्रों के हवाले से ये भी सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर एनसीबी की रेड अब भी जारी है।
बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी। इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था। इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को भी उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने निवास पर 14 जून 2020 के दिन मृत पाए गए थे। सुशांत के फैन्स के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद सीबीआई द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई। बाद में एनसीबी ने भी ड्रग्स मामले में तहकीकात शुरू की और एक के बाद एक कर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स एनसीबी के जाल में फंसते चले गए। रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया। इसके बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और राकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया और एनसीबी द्वारा उनसे पूछताछ की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved