• img-fluid

    हेमंत सोरेन का ऐलान, 70 में होगा JMM-कांग्रेस का बंटवारा, 11 सीटें सहयोगियों को

  • October 20, 2024

    रांची। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के लिए INDIA गठबंधन के दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी हद तक सहमति भी बन गई है। इस बारे में शनिवार दोपहर रांची में गठबंधन दलों की एक बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों का बंटवारा कांग्रेस और झामुमो के बीच होगा, वहीं बाकी बची 11 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।



    प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि इस विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियां भी INDIA गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी। सीएम सोरेन ने बताया कि 81 में से 11 सीटों पर लेफ्ट व राजद जैसे गठबंधन के अन्य सहयोगी अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा फिलहाल इस बात का फैसला नहीं हुआ है। सोरेन ने कहा कि आगे जो भी फैसला होगा वो आपको बता दिया जाएगा।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन ने कहा, ‘हम इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रहे हैं और हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस चुनाव में हमने विपक्षी INDIA गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।’
    आगे उन्होंने बताया, ‘JMM, कांग्रेस और राजद के साथ ही इस गठबंधन में एक नया सहयोगी भी शामिल हो रहा है। लेफ्ट पार्टी भी अब इस गठबंधन का हिस्सा होगी। राज्य की 70 सीटों पर INDIA गठबंधन के JMM और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जो बची हुई 11 विधानसभा सीटें हैं, उनमें से कौन किस पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे में गठबंधन सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है।’
    झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

    Share:

    करवा चौथ पर हो सकता है 22000 करोड़ का कारोबार! इन प्रोडक्‍ट्स की भारी डिमांड

    Sun Oct 20 , 2024
    नई दिल्‍ली। देश भर में कल यानी 20 अक्टूबर को करवा चौथ  (Karva Chauth 2024) का पर्व मनाया जाएगा, जो भारत की संस्कृति और सभ्यता (Indian culture and civilization)  में अहम स्थान रखता है. यह त्यौहार खासतौर पर विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस मौके पर बाजारों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved