रांची। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सोमवार को हेमंत सोरेन सरकार (hemant soren government) ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव (vote of confidence) पेश किया। 48 मतों के साथ सदन में विश्वास मत पारित हुए। प्रस्ताव के विरोध में किसी ने भी मत नहीं दिया।
हेमंत सोरेन सरकार ने मत विभाजन के बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। विश्वास मत के पक्ष में 48 मत पड़े और विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved