नई दिल्ली: झारखंड में चंपई सोरेन (Champai Soren in Jharkhand) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation from the post of Chief Minister) दे दिया है. बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचे चंपई ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. इसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Former CM Hemant Soren) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इसका मतलब है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी थी. गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुन लिया है. पार्टी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को लाने का फैसला लिया गया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved