• img-fluid

    हेमंत सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किलें! मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज PMLA कोर्ट में पेश होने का आदेश

  • December 04, 2024

    नई दिल्‍ली । झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी (ED) के समन का उल्लंघन करने के मामले में PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 4 दिसंबर (बुधवार) को पेश होने का निर्देश दिया है. दरअसल, सोरेन को रांची के बरगई सर्कल में 8.86 एकड़ भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 समन भेजे गए थे. ईडी ने फरवरी 2024 में हेमंत सोरेन द्वारा एजेंसियों के समन की अवज्ञा करने पर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज किया था. कोर्ट ने 4 मार्च को धारा 174 के तहत संज्ञान लिया. बाद में 5 जून को मामला पीएमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया. व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की हेमंत सोरेन की याचिका 26 नवंबर 2024 को ही खारिज हो चुकी है.


    सोरेन ने समन को किया नजरअंदाज
    ईडी ने शुरू में सीजेएम के यहां शिकायत दर्ज कराई थी कि हेमंत सोरेन ने एजेंसी के समन को नजरअंदाज किया और टाल दिया. भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोरेन को कम से कम 10 समन जारी किए गए थे. लेकिन 8 मौकों पर उन्होंने समन का जवाब नहीं दिया, जिससे समन की अवज्ञा हुई. समन के उल्लंघन के लिए पीएमएलए अधिनियम की धारा 63 और आईपीसी की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. समन 14 अगस्त 2023 से 31 जनवरी 2024 के बीच दिए गए.

    जेएमएम ने क्या कहा
    सोरेन दो मौकों पर 20 जनवरी और 31 जनवरी को पेश हुए थे. बाद में उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. झामुमो नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हर समन पर जब सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं होते थे तो एजेंसी को उचित कारण भेजा जाता था. एजेंसी हमेशा अपनी मनमर्जी से काम करती है. जब मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में व्यस्त थे तो उन्हें 14 अगस्त को उपस्थित होने के लिए कहा गया था. क्या यह उचित था?

    Share:

    SP मुखिया अखिलेश पर भड़के गिरिराजसिंह, बोले-उनका DNA हिंदू विरोधी, मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी कर सकते

    Wed Dec 4 , 2024
    लखनऊ. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने संभल हिंसा (sambhal hinsa) को लेकर सपा मुखिया (SP chief) अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर तीखा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि संभल के मामले में बोल-बोलकर अखिलेश यादव अपराधियों को बचाना चाहते हैं. अखिलेश मुसलमानों के वोट (Muslim […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved