नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जीत दर्ज करने के बाद झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Future Chief Minister of Jharkhand Hemant Soren) दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने ने मंगलवार शाम को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोजक अरविंद केजरीवाल (National coordinator of Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal) से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren, wife Hemant Soren) भी मौजूद थीं। मेल-मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संक्षिप्त प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया। इसमें हेमंत सोरेन ने अपने दिल्ली दौरे का एजेंडा भी बताया।
हेमंत सोरेन ने कहा- हम यहां अरविंद केजरीवाल के आवास पर हैं। झारखंड में चुनाव के बाद INDIA गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है। यह प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी। आज मैं अरविंद केजरीवाल जी के निवास स्थान पर, उन्हें शपथ समारोह के लिए आमंत्रण देने आया हूं। हमने INDIA गठबंधन के नेताओं को (शपथ ग्रहण समारोह में) आमंत्रित किया है। मैं इसी सिलसिले में दिल्ली में हूं।
हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश की है। जीत के बाद अभी शिष्टाचार मुलाकातें चल रही हैं। सरकार को लेकर आगे बातें जारी रहेंगी।
अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं सबसे पहले हेमंत सोरेन जी को झारखंड चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं। हेमंत सोरेन जी ने जिस तरह से चुनाव लड़ा। उन्हें जेल में डाला गया, फिर वह वापस आए, संघर्ष किया और चुनाव लड़ा। वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है। हेमंत और कल्पना जी आज मेरे आवास पर आए, उनका मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उनका स्वागत है। परसों उनका शपथग्रहण है। शपथग्रहण में हम लोग जाएंगे। मैं प्रार्थना करूंगा कि अगले पांच साल उनके शुभ हों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved