देश

हेमंत सरकार का 3.0 खाका तैयार, भाजपा ने बदली अपनी रणनीति, चंपाई से किसे नुकसान?

नई दिल्‍ली(New Delhi) । झारखंड(Jharkhand) की राजनीति(Politics) बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन(hemant soren) के निजी आवास और राजभवन पर केंद्रित (Focused on Raj Bhawan)रही। हेमंत के आवास पर सत्ता पक्ष के विधायकों की हुई बैठक में हेमंत सरकार 3.0 का पूरा खाका खींचा गया।

देर शाम तक भ्रम की स्थिति

एक तरफ सुबह से देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास के बाहर नेता, कार्यकर्ता, मीडिया और आम लोगों की भीड़ डटी रही, वहीं दूसरी तरफ लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि चंपाई सोरेन क्या मुख्यमंत्री बने रहेंगे या नेतृत्व परिवर्तन होगा। सत्ता की कमान क्या हेमंत सोरेन तीसरी बार संभालेंगे। सत्तारूढ़ दल के विधायक सुबह दस बजे से ही एक-एक कर हेमंत आवास पहुंचने लगे थे। हेमंत आवास के अंदर विधायक दल की बैठक करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुई।


भाजपा का सबसे बड़ा हथियार क्या

बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल में बंद रहने के दौरान झारखंड में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को पिछली बार के मुकाबले तीन सीटों पर नुकसान हुआ। राज्य में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हेमंत सरकार 3.0 के खिलाफ भाजपा परिवारवाद के मुद्दे को भुनाएगी। हेमंत सोरेन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए भाजपा लगातार घेरने में लगी है। भाजपा यह नैरेटिव सेट करने में लगी है कि सोरेन परिवार सत्ता से दूर नहीं रह सकता।

चंपाई से भी नुकसान की अटकलें

हेमंत सोरन की गिरफ्तारी के बाद ऐसी अटकलें थीं कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को नया सीएम बनाया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी चंपाई सोरेन को सौंपी गई। चंपाई झामुमो के सीनियर नेता हैं। लेकिन अब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। चंपाई का कोल्हान में मजबूत जनाधार है। इस क्षेत्र में नुकसान की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। भाजपा इसे इसी तरह प्रचारित भी कर रही है। अगर भाजपा यह नैरेटिव सेट करने में कामयाब हो जाती है तो इससे ‘इंडिया’ गठबंधन को आगामी चुनाव में नुकसान पहुंच सकता है।

विधायकों ने एकजुटता दिखाई

सूत्रों के मुताबिक करीब 2:30 बजे तक यह बैठक चली। बैठक के बाद सभी विधायकों ने एक साथ लंच किया। इसी बीच यह खबर सामने आई कि सीएम चंपाई सोरेन देर शाम राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप देंगे। वहीं, हेमंत सोरेन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। हालांकि इससे पहले एक विधायक ने भी यह पुष्टि कर दी थी कि सभी को मुख्यमंत्री आवास में रहने का निर्देश दिया गया है। इस बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और प्रदीप यादव सीएम आवास से बाहर आए और आधिकारिक बयान भी दे दिया कि हेमंत सीएम बनेंगे।

Share:

Next Post

विपक्षी एकता पर PM का प्रहार, बोले- 'घोटाला करे AAP, शिकायत करे कांग्रेस, कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को'

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार प्रहार किया। राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की शिकायत की […]