सिडनी। भारतीय मूल के हेमंत धनजी (Hemant Dhanji of Indian origin) आस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त (Australia Supreme Court judge appointed) हुए हैं। हेमंत धनजी (Hemant Dhanji) सुप्रीम कोर्ट में जज की भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के पहले आस्ट्रेलियाई बन गए हैं।
हेमंत धनजी (Hemant Dhanji) को साल 1990 में एक लीगल प्रैक्टिशनर के तौर पर भर्ती कराया गया था और उनके पास तीन दशकों से ज्यादा का कानूनी अनुभव है। इसकी जानकारी देते हुए भारत में आस्ट्रेलियाई हाईकमीशन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सिडनी बैरिस्टर हेमंत धनजी न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले आस्ट्रेलियाई बन गए हैं। वह 1990 में एक ला प्रैक्टिशनर के तौर पर भर्ती हुए। धनजी के पास तीन दशकों से अधिक का कानूनी अनुभव भी है।’
बता दें कि भारत-आस्ट्रेलिया दोनों देश बहुत लंबे समय से एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही लगातर दोनों देश के संबंधों में प्रगति हो रही है। द्विपक्षीय व्यापार, रणनीतिक प्रयास, छात्र विनिमय कार्यक्रम, सतत् विकास के लिए समान प्रतिबद्धताओं ने भारत तथा आस्ट्रेलिया के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाया है। इस बीच 11 सितंबर को भारत आस्ट्रेलिया के बीच टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय स्वांद भी होने वाला है। इस दौरान रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने के साथ हिंद-प्रशांत में रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन के साथ इस संदर्भ में बातचीत होगी। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही आस्ट्रेलिया के कई मंत्री भारत के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत संभव है।