रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)में दलों के बीच तीखी लड़ाई शुरू(Fierce fighting begins) हो गई है। मतदान की तारीख नजदीक(voting date is near) आते ही दिग्गजों के बीच वार-पलटवार बढ़ गया है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी लड़ाई सुर्खियां बनीं। बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सरकार पर 25 लाख में जेएसएससी-सीजीएल की एक सीट बेचने का आरोप लगाया। वहीं, हेमंत ने उनके आरापों पर पहली बार एक्स पर कड़ा प्रतिवाद किया। कहा- जांच करा लें। युवाओं के मुद्दे पर एक भी गलती निकली तो 50 साल कैद में डाल दें।
हेमंत सोरेन ने 25 लाख में एक सीट बेची: बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने 25 लाख में जेएसएससी-सीजीएल की एक सीट बेची है। लिखा है कि काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है। झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा हैं। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है। इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है। बाबूलाल ने आगे लिखा है कि छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त हैं। एक-एक सीट के लिए 25-25 लाख रुपये तक की बोली लग रही है। इसके कारण छात्रों का हाल दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। हाल यह है कि हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गई है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहें, पैसे वाले बढ़ते रहें।
काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है
झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा है।भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है, इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है।… pic.twitter.com/ChDQ0RVXuN
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 6, 2024
गलती मिली तो 50 वर्ष कैद में डाल दें: सीएम सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल को टैग कर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। कहा है कि आपके पास ईडी-सीबीआई है और दुनिया की सभी एजेंसियां हैं। आप किसी से जांच करा लें। अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो पांच महीने नहीं 50 साल के लिए जेल में डाल दें। उफ्फ तक नहीं करूंगा। आपके रघुवर दास द्वारा विरासत में उन्हें जो परेशानियां, अबूझ नीतियां दी गईं, उन सबको दूर करते हुए उनकी सरकार लगातार परीक्षा ले रही है। लेकिन आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और पीआईएल गैंग द्वारा झूठे केस कर परीक्षाएं बाधित की जा रही हैं। उसे कौन नहीं जानता। हेमंत ने कहा कि जब उन्होंने लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया तो आपने उसे काला कानून बताकर राजभवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया। आखिर किसके हित साध रहे थे आप? आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे हैं। आखिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की सिद्धि के लिए कितना गिरेंगे आप? हम लंबित हर एक नौकरी भाजपा की तमाम अड़चनों-साजिशों के बावजूद राज्य के युवाओं को देंगे।
.@yourBabulal आपके पास ED है, CBI है और दुनिया की सभी एजेंसियों का कुनबा है।
आप किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए – अगर युवाओं के मुद्दों पर एक गलती निकल जाए तो मुझे 5 महीने नहीं 50 साल के लिए जेल डाल दीजिए – मैं उफ़्फ़ नहीं करूँगा।
आपके रघुबर दास जी द्वारा विरासत में मुझे जो… https://t.co/AABzRiHqlZ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 6, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved