नई दिल्ली। बीजेपी की लोकसभा सांसद (BJP MP) हेमा मालिनी (Hema Malini) चाहती हैं (Wants) कि अयोध्या और काशी विश्वनाथ (Ayodhya and Kashi Vishwanath) की तर्ज पर मथुरा (Mathura) में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर (Krishna Temple) बनाया जाए। वे कृष्ण मंदिर को अनुदान (Grant) देना चाहती हैं । उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए।
संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि यह अच्छा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। वाराणसी में एक भव्य गलियारे का निर्माण किया गया है और अब मथुरा में भी एक भव्य कृष्ण मंदिर होना चाहिए।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसे कैसे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखेंगे कि यह कैसे होगा। मथुरा के सांसद ने कहा कि, लेकिन मुझे बस इतना कहना है कि इसे प्यार से बनाया जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved