img-fluid

हेमा मालिनी बोलीं- बहुत अच्छी हैं राममंदिर की व्यवस्थाएं

February 18, 2024
मुंबई (Mumbai)।  कुछ दिन पहले अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई थी। इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इस समारोह के दौरान नृत्य की प्रस्तुति दी थी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हेमा मालिनी ने राम मंदिर के दर्शन किये।


हेमा मालिनी हाल ही में फिर अयोध्या गईं थीं। वहां उन्होंने राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए। दर्शन के बाद हेमा ने मीडिया से बातचीत की। हेमा ने कहा, रामलला का दर्शन किया। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, व्यवस्थित है। इस मंदिर ने कई लोगों को रोजगार दिया है। रामलला के दर्शन के बाद हेमा ने एक पोस्ट भी शेयर किया है।अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, कंगना रनौत जैसी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

Share:

बेटी ईशा के तलाक के सदमे में धर्मेंद्र, कहा- दोनों को दोबारा सोचने की जरूरत

Sun Feb 18 , 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ (Esha Deol her personal life) के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बेटी ईशा (Dharmendra and Hema Malini daughter Isha) की दुनिया ही उजड़ गई। पति भरत तख्तानी से तलाक लेके ईशा अलग हो गई हैं लेकिन बेटी के तलाक के कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved