img-fluid

Hema Malini ने लोकसभा में उठाया डीपफेक का मामला, बोलीं- इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

  • March 28, 2025

    डेस्क। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को लोकसभा में एक अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने डीपफेक तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की। हेमा मालिनी ने कहा कि इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही, यह उनके मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।


    उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस खतरे का सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं। हेमा मालिनी ने कहा, “इन सेलिब्रिटीज ने वर्षों की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है, लेकिन डीपफेक के जरिए फर्जी वीडियो बनाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलते हैं और पीड़ितों के मन पर गहरा असर डालते हैं।”

    सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर भी उन्होंने चिंता जताई। उनके मुताबिक सेलिब्रिटीज को अपनी निजी जिंदगी को लेकर तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। कई बार सच को तोड़-मरोड़कर गलत कहानियां पेश की जाती हैं जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं। हेमा मालिनी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की मांग की ताकि लोगों को इस परेशानी से बचाया जा सके।

    Share:

    अमेरिकी यूनिवर्सिटी के सिलेबस पर विवाद, हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश, भारतीय छात्र ने किया विरोध

    Fri Mar 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी (Houston University) के सिलेबस (Syllabus) को लेकर विवाद गहरा गया है। इस सिलेबस में हिंदू धर्म (Hindu Religion) को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने इस सिलेबस को लेकर विरोध दर्ज कराया है। छात्रा ने सिलेबस का जिक्र करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved