• img-fluid

    हेमा मालिनी सात लग्जरी गाड़ियों सहित अरबों की मालकिन

  • April 05, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) आते ही नेताओं की गरीबी-अमीरी सामने आने लगती है। उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट (Mathura Lok Sabha) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी, हेमा मालिनी के पास सात चार पहिया गाड़ियां हैं और उन्हें आभूषणों का भी शौक है. यह खुलासा उनके हालिया हलफनामे से हुआ है. गुरुवार को मथुरा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन करने वाली हेमा ने भारत निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कहीं कोई आपराधिक या सिविल मुकदमा नहीं दर्ज है. हेमा की कुल संपत्ति की कीमत 129 करोड़ रुपये बताई गई है. साल 2019 के चुनाव से तुलना करें तो हेमा की संपत्ति 4 करोड़ रपुये बढ़ी है. पिछले चुनाव में वह 125 करोड़ रुपये के संपत्ति की मालिक थीं.

    हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार हेमा के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात हैं. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं. बैंक में जमा हेमा की कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है वहीं उनके पति धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है.



    पति धर्मेंद्र के पास ज्यादा कैश
    हलफनामे के अनुसार हेमा के पास जहं 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश हैं तो वहीं धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये नकदी है. जमीनों की बात करें तो हेमा के पास कुल 20 लाख 91 हजार 3 हजार 360 अचल संपत्ति है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति है.

    इन सबके अलावा हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार 695 रुपये का उधार और उनके पति धर्मेंद्र पर 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का उधार है. हेमा की संपत्तियों की बात करें तो उन के पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपये की अलग-अलग प्रॉपर्टी है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 7 लााख 66 हजीर 813 रुपये के बंगले और अन्य असेट्स हैं.

    Share:

    इस्राइल की सेना गाजा में हमला करने के लिए ले रही AI की मदद, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

    Fri Apr 5 , 2024
    यरुशलम। हमास और इस्राइल के बीच कई माह से जंग जारी है। इस युद्ध को रुकवाने के लिए हर कोई कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बताया जा रहा है कि इस्राइली सेना हमास के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved