मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1948 मे तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था। हेमा मालिनी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, उनका नाम मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है।
उनकी लव लाइफ (love life) हमेशा कान्ट्रवर्सी मे रही है। फिल्म सीता और गीता की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा एक दूसरे नजदीक आए। इस जोड़ी ने साथ कई सफल फिल्मों में काम किया और दर्शकों को भी इनकी जोड़ी बेहद पसंद आने लगी। धीरे-धीरे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता भी मजबूत होता चला गया।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र (Jitendra) का दिल भी हेमा पर आ चुका था। एक बार मद्रास में हेमा के घर पर दोनों के परिवार आपस में शादी की चर्चा के लिए मिले। जितेन्द्र चट मंगनी पट शादी करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि सगाई के बाद हेमा का मन न बदल जाए। शादी तय होने वाली थी कि अचानक हेमा के टेलीफोन की घंटी बजी और फोन पर थे धर्मेंद्र।
धर्मेंद्र को इस बात का पता चल चुका था, इसलिए उन्होंने फोन करके समझाया कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला न ले लें ।
अभी जितेंद्र और हेमा की शादी की बात चल ही रही थी कि एक और फोन की घंटी बजी, इस बार फोन लाइन पर धर्मेंद्र नहीं बल्कि थीं लंबे समय से जितेन्द्र की गर्लफ्रेंड रहीं एयर होस्टेस शोभा सिप्पी (Shobha Sippi) थी। उन्होने भी हेमा से फोन पर कहा कि वो कोई जल्दबाजी में आकर कदम न उठाएं। इसी बीच साल 1978 में हेमा मालिनी के पिता का निधन हो गया और वो अकेली पड़ गईं। तभी धर्मेंद्र ने उनका साथ दिया और साल 1979 में हेमा और धर्मेंद्र ने शादी रचा ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved