img-fluid

हाथ-पैर बांधकर खंभे से जकड़ दिया, बिहार में बेबस महिला शिक्षिका को क्यों बनाया बंधक

February 02, 2025

नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar)में घर का किराया नहीं देने पर एक महिला शिक्षिका से बर्बरता(Brutality with female teacher) किए जाने का मामला(Case) सामने आया है। आरोप है कि किराया नहीं देने पर मकान मालिक (Landlord)ने शिक्षिका को बंधक बना लिया। महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधे गए और फिर उन्हें एक खंभे से जकड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में खंभे से बंधी महिला शिक्षिका की बेबसी को साफ तौर से देखा जा सकता है।

पूरी घटना कस्बा थाना के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया की बताई जा रही है। यह महिला टीचर यहां एक श्रवण साह नाम के एक शख्स के घर में बतौर किरायेदार रहती थीं। वो संझेली स्कूटी में टीचर हैं। श्रवण साह का कहना है कि महिला शिक्षिका घर का किराया नहीं देती थीं। इसलिए उन्हें घर में बांध दिया गया।

महिला टीचर को बंधक बनाए जाने का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि खंभे से बंधी महिला टीचर बताती हैं कि उन्हें अनिल यादव के बच्चों और बीवी ने खंभे से बांध दिया है। टीचर आगे कहती हैं कि उन्हें अंतिम फरवरी तक कमरा खाली करने के लिए कहा गया था। उस बीच में उनके साथ मारपीट भी हुई है। मुझे ना तो स्कूल जाने दिया जा रहा है और ना ही कोई अन्य काम करने दिया जा रहा है। रूम में बंद कर दिया जाता है। बाहर से ताला लगा दिया जाता है और मुझे मारा जाता है।

इधर घर में रहने वाले एक शख्स ने मी़डिया के कैमरे के सामने कहा कि हम प्रशासन के पास घर खाली करवाने के लिए गए थे। यह महिला टीचर दिन भर पानी का इस्तेमाल करती है। एक दिन में 2000 लीटर पानी गायब हो जाता है। सबकुछ इसने तोड़फोड़ दिया है। प्रशासन ने इसको 15 दिन का समय दिय़ा था ताकि वो घर छोड़ दे। 31 जनवरी तक भी इसने खाली नहीं किया। इस दबंग का दावा है कि उससे प्रशासन न का है कि उसे जिस स्तर पर जाकर महिला से घऱ खाली करवाना हो वो करवा सकता है। खंभे से बंधी महिला का आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई है।

बहरहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला शिक्षिका को खंभे से बांधे जाने की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आजाद कराया। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

Share:

Israel: बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड जनरल इयाल जमीर को बनाया IDF का नया चीफ

Sun Feb 2 , 2025
नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को रिटायर्ड मेजर जनरल (retired General) इयाल जमीर (Eyal Zamir) को इजराइल के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया. इससे पहले पूर्व आर्मी चीफ ने पिछले महीने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने हमास के 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved