फ्लोरिडा । अच्छे सूती के कपड़े से बने घरेलू मास्क कोरोना वायरस का फैलाव रोकने में मददगार साबित हो सकता है. अमेरिका की फ्लोरिडा एटलांटिक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कई तरह के कपड़ों और मास्क का अध्ययन किया. जिसके बाद उन्होंने बताया कि कॉटन के कपड़े से अच्छी साइज के घरेलू मास्क पहनकर संक्रमण से बचा जा सकता है.
दरअसल, किस तरह का फैब्रिक और कपड़ा कोरोना फैलाव को किस हद तक रोकते में मददगार साबित होता है? ये जानने के लिए वैज्ञानिकों ने इंसान जैसे डम्मी के मुंह पर कई तरह के मास्क और रूमाल बांधा. उसके बाद उसके खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के फैलाव का अध्ययन किया. शोध में इस्तेमाल किए घरेलू मास्क की तैयारी में कपड़ों के दोहरी परत का इस्तेमाल किया गया था.
यहां वैज्ञानिकों ने मास्क से निकलनेवाले कतरे की दूरी तय करने के बारे में जानना चाहा. इसके लिए उन्होंने लेजर किरणों का इस्तेमाल किया. शोध पत्रिका ‘फिजिक्स ऑफ फ्लुएड्स’ के ताजा अंक में शोध के हवाले से चौंकानेवाला खुलासा किया गया. जिसके मुताबिक खांसने या छींकने की सूरत में मुंह, नाक से निकलनेवाली छोटी-छोटी बूंद चेहरे पर गमछा बांधने से 3 फीट सात इंच दूर पहुंचे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved