इंदौर। उत्तराखंड (Uttarakhand) की सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के लिए इंदौर (Indore) भी आगे आया है। इंदौर की एक कंपनी के पास हाॅरिजाॅन्टल बोरिंंग मशीन है, जिससे एक मीटर चौड़ाई तक बोरिंग किया जाता है। उस मशीन लेने के लिए वायुसेना का विमान इंदौर पहुंचा था। मशीन को विमान के जरिए देहरादून पहुंचाया गया। अब वहां से वाहनों से मशीन 100 किलोमीटर का सफर तय कर सिलक्यारा पहुंचेगी। इस मशीन के अलावा 15 टन वजनी उपकरण भी भेजे गए है।
इंदौर की सीजेपीएल कंपनी के मशीन होने की जानकारी उत्तराखंड सरकार को मिली थी। इस कंपनी का दफ्तर इंदौर सिमरोल रोड पर है। इसके बाद कंपनी से अफसरों से संपर्क किया। कंपनी भी मशीन देने के लिए राजी हो गई। मशीन को लेने के लिए वायुसेना का सी-17 विमान इंदौर पहुंचा था। पहले वायुसेना के इस तरह के विमान आक्सीजन टैंकर भेजने भी इंदौर आ चुके है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved