img-fluid

केडीगेट नयापुरा क्षेत्र में नर्क जैसे हालात

June 08, 2023

  • कल की बारिश ने कीचड़ फैलाया-नगर निगम ने मलबा तक नहीं उठवाया-दिनभर बिजली नहीं

उज्जैन। केडीगेटी नयापुरा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बिना किसी तैयारी के शुरु किया गया चौड़ीकरण आफत बन गया है और हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। यह तो अभी शुरुआत ही है। बिना बारिश के मौसम देखे नगर निगम के अधिकारियों ने इसका चौड़ीकरण शुरु करवाया और यहाँ दिनभर बिजली गायब रहती है। केडी गेट चौराहे पर चौड़ीकरण का काम शुरु हुए 4 दिन हो चुके है। अब केडी गेट से लेकर नयापुरा तक सिर्फ टूटी फूटी बिल्डिंग और कीचड़ दिखाई दे रहा है। समस्या से लोग हलाकान है। हम्मालवाड़ी तक बिल्डिंगे टूट चुकी है और सड़कों पर गटर का गंदा पानी फैल गया है, बदबू आ रही है। हालांकि ठेकेदार द्वारा काम तेजी से किया जा रहा है। रात में भी मलबा उठाया जा रहा है। ऐसा वहां के रहवासियों का कहना है। केडी गेट चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। केडी गेट चौराहे से लेकर नयापुरा तक की बिल्डिंगे ठेेकेदार के लोगों ने तोडऩा शुरु कर दी है। इसके आगे लोग लालबाई फूलबाई तक खुद ही लोग अपना निर्माण हटाने में लगे हुए है। वहीं बिल्डिंग तोडऩे के बाद इस मार्ग पर वीराना छाया हुआ है। जिनके मकान के पीछे तरफ दरवाजे है उनको तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जिनके मकान के दरवाजे आगे की ओर है उनको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कई तो अन्यत्र चले गए लेकिन जो वहां कुछ भाग में रह है उनको रोजमर्रा का सामान लाने में दिक्कत हो रही है। मार्ग पर इतना पानी भरा है कि चलना मुश्किल है। गटर का बदबूदार पानी सड़कों पर फैल गया है और इसकी निकासी की भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं है।


हालांकि चौड़ीकरण से कुछ लोग खुश है। केडी गेट चौराहे पर रहने वाले कमरुद्दीन ने बताया मेरा पूरा घर इस चौड़ीकरण में चला गया है। कुछ ही हिस्सा बचा है। अब यहां सड़क चौड़ी हो गई तो दुकान लगाकर अपना रोजगार चला लूंगा। वहीं जानसापुरा के मुख्यार हुसैन ने बताया चौड़ीकरण के कारण इस मार्ग की लाईट तो बंद होती है। साथ ही जानसापुरा, हेलावाड़ी और हम्मालवाड़ी की लाईट भी बंद रहती है। इससे बुजुर्गों और बच्चों का काफी परेशानी हो रही है। तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे है। गटर के बदबूदार पानी से महामारी न फैल जाए इसका भी डर बना हुआ है। इसी मार्ग पर आगे नयापुरा में ओसवाल जैन धर्मशाला आती है। इस धर्मशाला का 14 फीट का हिस्सा चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मशाला संचालकों ने आगे का हिस्सा हटाने के लिए ठेका भी दे दिया है। कल शाम को पूरे क्षेत्र में कीचड़ फैला हुआ था और लोग मुश्किल से हेलावाड़ी अपने मकानों तक पहुंच रहे थे। इसी बीच कल शाम को 6 बजे से रात 8 बजे तक तेज बारिश हुई जिससे यहां फैली मिट्टी और मलबा भी कीचड़ में बदल गया। रात में स्ट्रीट लाईट नहीं होने के कारण चोर भी खासे सक्रिय है। लोहे के सामान और पंखे घरों में से निकाल कर ले जा रहे है। सुरक्षा के लिए पुलिस के 3 से 4 जवानों की ड्यूटी है जो अक्सर चौराहे पर ही बैठे रहते है। पूरे मार्ग का भ्रमण नहीं करते है। दिनदहाड़े यहां चोरी हो रही है।

Share:

परिंदों के दोस्त नेचर फोटोग्राफर देवेंद्र दुबे को दुर्लभ पक्षियों के फोटो लेने का जुनून

Thu Jun 8 , 2023
अजीब दर्द का रिश्ता था सब के सब रोए शजर गिरा तो परिंदे तमाम शब रोए। बड़े तालाब के बिशनखेड़ी के कीचड़ वाले हिस्से में भटक रहे ये देवेंद्र दुबे हैं। हाथ मे निकोन 300 एमएम कैमरा लिए देवेंद्र प्रवासी परिंदों से लेकर कई नायाब परिंदों को अपने कैमरे में कैद करने का जबरदस्त शौक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved