• img-fluid

    हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरू भेजा गया

  • December 09, 2021

    नई दिल्‍ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर के निकट हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे इकलौते व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा आज बेंगलुरू के एचएएल एयरपोर्ट (HAL Airport) पर लाया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनको यहां के कमांड हॉस्पिटल (command hospital) में इलाज होगा। हेलिकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) के बाद गंभीर रूप से झुलसे ग्रुप कैप्टन को बुधवार को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोयंबटूर में आधिकारिक सूत्रों ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरू (Bangalore) ले जाए जाने की पुष्टि की है। सूत्रों ने यह भी बताया कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रुप कैप्टन सिंह का अभी तक तीन बार ऑपरेशन किया जा चुका है।

    रूस निर्मित हेलिकॉप्टर एमआई- 17वी5 दुर्घटना में रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बल के 11 कर्मियों की मौत हो गई । इस हेलिकॉप्टर में ग्रुप कैप्टन सिंह देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी जनरल रावत की वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज की यात्रा के लिए संपर्क अधिकारी के तौर पर मौजूद थे। वह फिलहाल इसी प्रतिष्ठित कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं।



    ग्रुप कैप्टन की हालत स्थिर पर गंभीर बनी हुई है
    इससे पहले एक अधिकारी ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया था कि नई दिल्ली में,‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में एयर एंबुलेंस द्वारा सुलूर ले जाया गया था।” उन्होंने सुलूर एयरबेस पर जनरल रावत की आगवानी की थी। वहां से वह हेलिकॉप्टर से वेलिंगटन की ओर जा रहे थे। इस बीच भोपाल निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) केपी सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘उन्हें (वरुण को) बेंगलुरू शिफ्ट (स्थानांतरित) किया जा रहा है। मैं वेलिंगटन पहुंच गया हूं।’’

    बेटा फाइटर है इस संकट को भी पार कर लेगा
    ग्रुप कैप्टन की हालत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं उनकी स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।’’ भोपाल हवाईअड्डा रोड पर ‘सन सिटी’ स्थित केपी सिंह के पड़ोसी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) ईशान आर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Captain Varun Singh) ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब बुधवार को यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर के पी सिंह को मिली तब वह और उनकी पत्नी उमा अपने छोटे बेटे तनुज के मुंबई स्थित घर में थे। तनुज नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। ईशान ने कहा, ‘‘मैंने आज सुबह कर्नल के पी सिंह से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि उनका बेटा फाइटर (योद्धा) है और वह इस संकट को भी पार कर लेगा।’

    उन्होंने याद दिलाया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने इससे पहले पिछले साल तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित उतार लिया था और वह बाल-बाल बचे थे। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

    Share:

    मध्यप्रदेश में खाद वितरण में गड़बड़ी पर कमलनाथ हमलावर, शिवराज सख्त

    Thu Dec 9 , 2021
    भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद वितरण (Distribution of fertilizers) में आ रही गड़बड़ी (Disturbances) की शिकायतों पर कमलनाथ (Kamalnath) ने शिवराज सरकार पर हमलावर (Attackers) हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivaraj singh Chauhan) ने प्रशासनिक अमले को सख्त हिदायत (Strict Instruction) दे डाली है। राज्य में इन दिनों किसान खेती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved