• img-fluid

    हेखानी जाखलू बनीं नागालैंड की पहली महिला विधायक

  • March 02, 2023

    दीमापुर । नागालैंड के दीमापुर-तृतीय (Dimapur-III of Nagaland) से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Nationalist Democratic Progressive Party) की उम्मीदवार (Candidate) हेखानी जाखलू (Hekhani Jakhalu) राज्य की पहली महिला विधायक बनी हैं (Became First Woman MLA of the State) । उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के एज़ेटो ज़िमोमी को 1536 मतों से पराजित किया। हेखानी जाखलू को कुल 14395 मत मिले, जबकि एज़ेटो ज़िमोमी को कुल 12859 मत मिले। मत प्रतिशत के हिसाब से हेखानी जाखलू 45.16 फीसदी मत मिले, जबकि उनके एजेटो जिमोमी को 40.34 फीसदी मत मिले।


    दीमापुर-तृतीय उन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां महिला चुनाव मैदान में उतरी थीं। यहां के पांचों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही। एनडीपीपी उम्मीदवार हेखानी जाखलू को सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्पित अभियान का समर्थन प्राप्त था, उनके प्रतिद्वंद्वी एज़ेटो झिमोमी थे। एज़ेटो झिमोमी मौजूदा विधायक हैं।

    दो बार के विधायक झिमोमी को एनडीपीपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया तो उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पार्टी से मैदान में उतरे थे। क्षेत्र से अन्य तीन उम्मीदवार वेटेट्सो लासुह (कांग्रेस), लोकप्रिय कार्यकर्ता कहुतो चिशी (निर्दलीय) और लुन तुंगनुंग (निर्दलीय) थे। नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की उम्मीदवार हेखानी जाखलू की जीत के साथ वह राज्य की पहली महिला विधायक बन गई हैं।

    Share:

    ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कहा- टीएमसी अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव

    Thu Mar 2 , 2023
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम (assembly election result) वाले दिन गुरुवार को 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और अकेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved