इंदौर। आज सुबह बिचौली हप्सी (Bichaulee hapsee) गांव के समीप खेत में महिला के खून से सना शव मिला। मामला हत्या का है। महिला को हमलावरों (Raiders) ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा। महिला की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और दूसरे जिले (other districts) की रहने वाली थी। यहां किराए (rent) से रहती थी।
कनाडिय़ा पुलिस (canadian police) ने बताया कि बिचौली हप्सी गांव के समीप मेहता फार्म हाउस के सामने खेत में जिस महिला की लाश मिली है, उसकी पहचान 50 साल की भागवतीबाई (Bhagwatibai) निवासी तलवाड़ा डेब (Talwara Deb) अंजड़ के समीप के रूप में हुई। मौके पर महिला की गृहस्थी का सामान आटा, दाल, चावल, पानी का डिब्बा, तेल, बिस्तर, चप्पलें आदि मिले हैं। आशंका है कि कोई उसे मारकर यहां फेंक गया होगा।
महिला के पास मिले दस्तावेज (Document) के आधार पर उसकी पहचान कर उसके बेटे को फोन लगाया तो वह मौके पर पहुंचा और महिला की शिनाख्त (identification) की। बेटे ने पुलिस को बताया कि मां करीब डेढ़ माह (one and a half month) से विवाद के बाद अलग रहने लगी थी। पुलिस (police) ने बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है। हमलावरों ने महिला का गला घोंटा और फिर चेहरे पर चाकू मारे।
गृहस्थी का सामान मौके से मिलने के बाद पुलिस के सामने कई सवाल
जिस हिसाब से महिला की लाश के पास उसकी गृहस्थी का सामान मिला है, उसे लेकर पुलिस कई शंकाए जता रही है। पुलिस ने बेटे को तो थाने ले जाकर पूछताछ शुरू (inquiry start ) कर दी है, लेकिन पुलिस को यह भी संदेह है कि हो सकता है मकान खाली करने को लेकर विवाद और हमला हुआ है। पुलिस महिला के मकान मालिक विराट नगर (landlord virat nagar) निवासी संतोष चांदोकर (Santosh Chandokar) से भी पूछताछ करने की बात कह रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved